Good Newwz Movie Review: एंटरटेनमेंट, कॉमेडी और ड्रामा से भरी है अक्षय कुमार-करीना कपूर की फिल्म 'गुड न्यूज'

अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'गुड न्यज' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में इनके साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. इस फिल्म को देखने से पहले इसका ये स्पेशल रिव्यू जरूर पढ़ें.

गुड न्यूज मूवी रेटिंग्स (Photo Credits: File Photo)

Good Newzz Movie Review: इस साल 'केसरी' और 'मिशन मंगल' जैसी हिट फिल्में देने के बाद अक्षय कुमार अब एक लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म लेकर दर्शकों के सामने पेश हैं. उनकी फिल्म 'गुड न्यूज' इस हफ्ते रिलीज होने जा रही है. आज क्रिसमस के मौके पर हमने ये फिल्म देखी अरु खास आपके लिए इसका ये स्पेशल रिव्यू लेकर आए हैं.

कास्ट: अक्षय कुमार, करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, टिस्का चोपड़ा, अंजना सुखानी और आदिल हुसैन

निर्देशक: राज मेहता

कहानी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर फिल्म 'गुड न्यूज' (Good Newwz) कहानी है दो ऐसे कपल्स की जो संतान प्राप्ति न हो पाने के कारण परेशान हैं. ये दो कपल हैं अक्षय-करीना और दिलजीत-कियारा. बच्चे न होने के कारण इन्हें समाज में कई बार असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है और साथ ही एक सामान्य जोड़े की भांति ही ये भी अपनी शादीशुदा जिंदगी को अधुरा महसूस करते हैं. अब प्लाट में मजा ये है कि इन दोनों का ही सरनेम 'बत्रा' है और ये एक ही डॉक्टर के पास आईवीएफ के जरिए संतान प्राप्ति की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान इन कपल्स के एक सामान सरनेम के चलते डॉक्टर से एक गलती हो जाती है और वो इनके सेम्प्ल्स को आपस में मिक्स कर देते हैं. यहां से आता है कहानी में ट्विस्ट और अपने-अपने बच्चे को लेकर इन कपल्स के बीच काफी वाद-विवाद देखने को मिलता है. लेकिन अंत में हर बॉलीवुड फिल्म की तरह ही इसकी भी हैप्पी एंडिंग होती है.

 

अभिनय: अक्षय कुमार इस फिल्म में अपने बेहद कॉमिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म में उनका स्टाइल, एटीट्यूड और उनके डायलॉग्स आपको खूब हंसाते हैं. फिल्म में करीना एक स्मार्ट, सेंसिबल और समझदार किस्म की महिला के रोल में हैं. वो अपने किरदार में पूरी तरह से ढली हुई नजर आती हैं. उनका खूबसूरत स्क्रीन प्रेजेंस और उनकी एक्टिंग एक बार फिर हमें इम्प्रेस करने के कामयाब साबित हुई है. फिल्म में दिलजीत दोसांझ की बात करें तो उनका अंदाज भी काफी मस्तीभरा है. हालांकि पंजाबी व्यक्ति के किरदार में कई जगहों पर उन्हें देखकर लगता है कि वो ओवर एक्टिंग कर रहे हैं. अन्यथा उन्होंने बढ़िया काम किया है. फिल्म में टिस्का चोपड़ा का किरदार भी दिलचस्प है. वो यहां एक डॉक्टर के रोल में हैं वो अपने अभिनय के साथ न्याय करती हुईं नजर आती हैं.

म्यूजिक: फिल्म के म्यूजिक की बात की जाए तो यहां रोमांटिक, इमोशनल और साथ ही पार्टी टाइप सॉन्ग हमें सुनने को मिलते हैं. फिल्म की कहानी के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने यहां गानें सेट किये हैं  और ये इसकी कहानी को और भी खूबसूरत बनाती है.

फाइनल टेक: इस फेस्टिव सीजन अगर आप भी अपने परिवार के साथ एक लाइट हार्टेड कॉमेडी फिल्म का आनंद लेना चाहते हैं तो ये फिल्म आप जरूर देखें. फिल्म में कॉमेडी है, ड्रामा है इमोशन है और साथ ही ढेर सारा एंटरटेनमेंट भी है. फिल्म में अक्षय कुमार का अंदाज और साथ ही इसके कॉमिक पंचेस आपको खूब हंसाएंगे. फिल्म का फर्स्ट हाफ कॉमेडी से भरा है तो वहीं इंटरवल के बाद ये आपको एक भावनात्मक सफर पर ले जाती है. फिल्म में करीना कपूर का अंदाज भी आपको खूब पसंद आएगा. संतान प्राप्ति के लिये जद्दोजहद कर रहे कपल्स इस फिल्म की कहानी से काफी हद तक जुड़ पाएंगे और ये उन्हें भी जरूर पसंद आएगी. हमारी राय में सिनेमाघरों में ये फिल्म आपको खूब एंटरटेन करेगी.

Rating:3out of 5
Share Now

\