टीवी शो 'तारक मेहता...' में दयाबेन को बेहद मिस करते हैं जेठालाल, उनके लिए कही ये खास बात
सब टीवी के पॉपुलर टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाले जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी अपनी को-एक्ट्रेस दयाबेन उर्फ 'दिशा वकानी को बेहद मिस करते हैं. दिलीप ने कहा कि उन्होंने इस शो पर इनके साथ 9 साल से भी लंबे समय तक काम किया है और ऐसे में उन्हें अब उनकी खली खलती है.
सब टीवी (Sab TV) के सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) पर दयाबेन (Dayaben) और दिशा वकानी (Disha Vakani) की वापसी न होने के चलते जहां उनके फैंस निराश हैं वहीं उनके को-एक्टर्स को भी अब उनकी कमी बेहद खलने लगी है. इस शो पर दयाबेन के पति का रोल निभानेवाले जेठालाल (Jethalal) उर्फ दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने मीडिया से कहा कि उन्हें दिशा की याद आती है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए हुए अपने बयान में दिलीप जोशी ने कहा, "आज मैं दिशा को बहुत मिस कर रहा हूं. मैंने उनके साथ 9 साल से भी ज्यादा समय तक काम किया है. वो आज भी हमारे साथ हैं, बस फर्क इतना ही कि उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं. अब वो एक मां हैं और बेशक उनकी प्रायोरिटी बदल है हैं और ऐसे में हम उन्हें बेहद मिस करते हैं."
आगे बात करते हुए दिलीप ने कहा, "तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मेरी जिंदगी बदल दी. जो भी प्रेम और सम्मान मुझे अपने करियर में मिला है वो इस शो को करने के बाद ही मिला है. मैं इस शो से पहचान मिली. मैंने इद्नुस्ट्री में काफी काम किया है कई प्रोजेक्ट्स पर लेकिन 'तारक मेहता' करने के बाद मुझे लेकर लोगों का नजरिया बदल गया. मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस शो के माध्यम से मुझे मौका दिया."
आपको बता दें कि पिछले साल बेटी को जन्म देने के बाद दिशा वकानी ने मैटरनिटी लीव लिया था जिसके बाद वो इस शो पर नहीं लौटीं. उन्होंने शो के प्रोड्यूसर्स के आगे कुछ शर्तें रखी थी जो की मंजूर नहीं किया गया.