क्या ऋतिक रोशन ने फैलाई बहन सुनैना के मानसिक रोगी होने की खबर? कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दिए ये हिंट
एक बार फिर कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने ऋतिक रोशन पर सरेआम निशाना साधा है और ये बयान दिया है. इस बार भी रंगोली के बयान ने ऋतिक को लेकर कई सारे सवाल खड़े कर दिए हैं
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के बीच हुए बवाल के बारे में उनके फैंस और पूरी फिल्म इंडस्ट्री जानती है. कंगना के बचाव में उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) ने भी ऋतिक पर अपने शब्दों से कई बार वार किया. अब एक बार फिर रंगोली, ऋतिक के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपने शब्दों का तीखा प्रहार करती हुईं नजर आ रही हैं.
हाल ही में ऋतिक की बहन सुनैना रोशन (Sunaina Roshan) को लेकर मीडिया में रिपोर्ट्स पढ़ने को मिली कि वो मानसिक रोग से पीड़ित हैं और अस्पताल में भर्ती कराई गई हैं. इन रिपोर्ट्स का सुनैना ने खंडन करते हुए बताया कि वो बिलकुल स्वस्थ हैं. अब रंगोली ने ऋतिक को लेकर कुछ ट्वीट्स किए हैं जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि सुनैना के बाइपोलर (bipolar) होने की खबर खुद उनके भाई ने ही मीडिया में फैलाई है.
ट्विटर पर एक फैन के सवालों का जवाब देते हुए रंगोली ने ये भी कहा कि सुनैना ने उन्हें और कंगना से हरकत की हरकतों के लिए माफी मांगी थी और इस बात के लिए भी माफी मांगी थी कि सही वक्त पर उन्होंने कंगना का साथ नहीं दिया. रंगोली ने कहा, "हर कोई अपने भाई-बहन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता. ऋतिक रोशन की बहन सुनैना मुझे और कंगना को माफी मांगने के लिए फोन और मैसेज करती थी. जब ऋतिक ने खुदको और कंगना को महज दोस्त बताया था, तब सुनैना ने हमारा साथ नहीं दिया था. इस बात को लेकर वो माफी मांगती थी. जब ऋतिक और कंगना करीब थे और इसके बाद ऋतिक और उनकी पीआर ने मिलकर उनकी बहन सुनैना को उनके डिप्रेशन के लिए बाइपोलर साबित कर दिया. इस तरह की शर्मिंदगी और इल्जाम के चलते सुनैना को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अभी कुछ दिन पहले ये बातें मीडिया में आई हैं. तो ये मत कहिए, क्योंकि हर कोई अपने भाई-बहन के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता."
रंगोली इसी तरह से ऋतिक को लेकर सोशल मीडिया पर सरेआम अपनी आवाज उठाती आई हैं और उनपर खुलकर आरोप भी लगाती आई हैं.