दीपिका पादुकोण ने Elle India के लिए कराया फोटोशूट, ब्लू मोनॉकनी में दिखा ग्लैमरस अवतार
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को दीवाना बना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Elle India Magazine मार्च 2020 के लिए कराए गए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने कुछ ब्लैक और वाइट और ब्लू मोनॉकनी में तस्वीरें शेयर की हैं.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस को दीवाना बना रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Elle India Magazine मार्च 2020 के लिए कराए गए फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. दीपिका पिछले कुछ दिनों से ही इस मैगजीन शूट की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. दीपिका की ताज़ा तस्वीरें काफी हॉट और ग्लैमरस हैं. इस बार उन्होंने बीच की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने मोनॉकनी पहना है. उन्होंने कुछ ब्लैक और वाइट और ब्लू मोनॉकनी में तस्वीरें शेयर की हैं. साइड कट्स के साथ दीपिका की ब्लू मोनॉकनी काफी हॉट लग रही है. बीच पर वो हाथ में स्कार्फ बांधे नज़र आ रही हैं. न्यूड लिप्स, हाइलाइटेड गाल और ब्रॉन्ज़ हाई शैडो दीपिका की हॉटनेस को बढ़ा रहे हैं.
दीपिका की इन तस्वीरों पर रणवीर सिंह खुद को कमेंट करने से कैसे रोक सकते थे. उनकी एक तस्वीर पर रणवीर ने लिखा- '' बेबी रहम करो यार. '' रणवीर के इस कमेंट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. रणवीर के कमेंट पर एक शख्स ने लिखा- '' खुद की बीवी पर लाइन मारने वाला शख्स. '' एक दूसरे यूज़र ने लिखा- '' आपसे भी यही निवेदन है. ''
देखें, दीपिका का इंस्टाग्राम पोस्ट...
मोनॉकनी में दीपिका...
दीपिका के प्रोफेशनल करियर की बात करें तो वह कबीर खान की 83 में नज़र आने वाली हैं. वह इस फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं. फिल्म में रणवीर सिंह पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव के रोल में हैं और दीपिका उनकी पत्नी रोमी देव की भूमिका निभाएंगी. इसके अलावा वह हॉलीवुड फिल्म The Intern के हिंदी रीमेक में भी दिखाई देंगी. फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर होंगे.