दीपक कलाल की धुनाई करने वाले दीपक नंदल इस बड़े रैपर के हैं मेनेजर, इस वजह से की पिटाई
सोशल मीडिया पर अपने उट-पटांग विडियो के लिए मशहूर दीपक कलाल की बुधवार को सरेआम पिटाई कर दी गई. एक अंजान शख्स ने सड़क पर दीपक कलाल के उपर जमकर लात-घूंसे बरसाए....
सोशल मीडिया पर अपने उट-पटांग वीडियो के लिए मशहूर दीपक कलाल की सरेआम पिटाई कर दी गई. एक अंजान शख्स ने सड़क पर उन पर जमकर लात-घूंसे बरसाए. अंजान व्यक्ति ने दावा किया है कि कलाल की आपत्तिजनक वीडियोस का बच्चो पर गलत असर पड़ रहा है. यह घटना दिल्ली से सटे गुरग्राम सड़क पर हुई है. पिटाई करने वाले शख्स का खुलासा हो चुका है.
जी हां, जिस व्यक्ति ने कलाल की सरेआम पिटाई की है उसका नाम 'दीपक नंदल' है. नंदल ने कलाल को उनकी बेतुकी कॉमेडी और आपत्तिजनक वीडियो को छोड़ देने के लिए उनकी पिटाई की. कलाल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव भी किया गया था. थोड़े समय बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ.
नंदल एक संगीत निर्माता होने का दावा करते हैं, उनकी सोशल साईट की प्रोफाइल देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्होंने बादशाह और जिमी के साथ काम किया है. अब देखना होगा कि क्या पुलिस इस हादसे पर कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं. वायरल हुए वीडियो में कलाल हाथ जोड़ कर माफ़ी मांग रहे हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी कहा है कि आज के बाद कभी ऐसी वीडियो नही बनायेंगे.
आइये आपको दिखाते है दीपक कलाल की अतरंगी वीडियोस की झलक:-
यह भी पढ़ें: जमकर पीटे गए राखी सावंत से शादी का ड्रामा करने वाले दीपक कलाल, वायरल हुआ वीडियो
इतना कुछ होने के बाद अब तक राखी सावंत का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. आपकों बता दें कि दीपक कलाल कुछ वक्त पहले राखी सावंत के साथ शादी की अफवाहों की लेकर चर्चा में थे. दोनों ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी का कार्ड भी शेयर किया था. हालांकि इस खबर को राखी ने एक पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए दीपक कलाल को जिम्मेदार ठहराया.