Yes Bank Crisis: यस बैंक में फंसे पायल रोहतगी के पिता के 2 करोड़ रूपए, एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार

पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक मामले के बाद अब यस बैंक पर भी आरबीआई ने अपना शिकंजा कसा है. आरबीआई ने यस बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए उसपर कड़ी कार्रवाई की. इसके तहत अब यस बैंक से पैसे निकाय के लिए 50,000 की सीमा तय की गई है.

पायल रोहतगी (Photo Credits: Instagram)

Yes Bank Crisis: पंजाब और महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (Punjab and Maharashtra Co-operative Bank) मामले के बाद अब यस बैंक (Yes Bank) पर भी आरबीआई (RBI) ने अपना शिकंजा कसा है. आरबीआई (RBI) ने यस बैंक की आर्थिक हालत को देखते हुए उसपर कड़ी कार्रवाई की. इसके तहत अब 3 अप्रैल, 2020 तक यस बैंक से पैसे निकाय के लिए 50,000 की सीमा तय की गई है. इसके चलते कई सारे खाताधारकों के करोड़ों रूपए इस बैंक में फंस गए हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) के पिता शशांक रोहतगी (Shashank Rohatgi) के भी इस बैंक में तकरीबन 2 करोड़ रूपए फंस गए हैं. ये भी पढ़ें: Yes Bank Crisis: ईडी ने यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर छापा मारा, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज

मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार, पायल ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता का पिछले 11 साल से यस बैंक के गुड़गांव ब्रांच में अकाउंट था और 7 साल पहले उन्होंने इसे अहमदाबाद में ट्रान्सफर कराया था. पायल ने बताया कि उने उनके पिता रिटायर्ड हो चुके हैं और वो कैंसर समेत अन्य बीमारियों से जूझ रहे हैं.

पायल ने बताया कि एस बैंक मामले के चलते उनके 70 वर्षीय पिता काफी परेशान हैं क्योंकि वो इलाज के लिए भी बैंक से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. पायल ने भी रिवील किया कि उनके पिता ने इस बैंक से पैसे निकालकर अन्य बैंक में जमा कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी लेकिन यस बैंक से अपना चेक प्राप्त करने से पहले ही इसपर कार्रवाई कर दी गई और उनके पैसे वहीं अटक गए.

Share Now

\