Year-Ender 2020: आलिया भट्ट की 'सड़क 2', वरुण धवन की 'कुली नंबर 1' और अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी' समेत इन फिल्मों ने फैंस को किया बेहद निराश
बॉलीवुड के लिए साल 2020 नुकसानदायक रहा. लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद होने के कारण बिग बजेट फिल्मों को भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करना पड़ा. कई फ़िल्में कहानी के आधार पर इंटरनेट पर छाई रही. तो कई फिल्मों में मल्टी स्टार, बिग बजेट होने के बावजूद ओटीटी प्लेटफार्म पर भी बुरी तरह से पिट गई.
बॉलीवुड के लिए साल 2020 नुकसानदायक रहा. लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद होने के कारण बिग बजेट फिल्मों को भी ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करना पड़ा. कई फ़िल्में कहानी के आधार पर इंटरनेट पर छाई रही. तो कई फिल्मों में मल्टी स्टार, बिग बजेट होने के बावजूद ओटीटी प्लेटफार्म पर भी बुरी तरह से पिट गई. साल 2020 में कौनसी फिल्मों ने किया दर्शकों को नाराज आइए जानते है.
सड़क 2 (Sadak 2)
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) निर्देशित फिल्म 'सड़क 2' ओटीटी प्लेटफार्म पर बुरी तरह से नाकामयाब रही. इस फिल्म के जरिए 20 साल बाद महेश भट्ट ने निर्देशन में अपना कमबैक किया थ. सड़क 2 में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और संजय दत्त (Sanjay Datt) जैसे दिग्गज कलाकार शामिल थे. जिसके बावजूद यह फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने सफल नहीं रही.
छपाक (Chhapaak)
बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' सुर्खियों में छाई रही. इस फिल्म से दीपिका ने बतौर प्रोड्यूसर अपना डेब्यू किया. इस फिल्म की कहानी बॉलीवुड सामाजिक ड्रामा पर आधारीत है जिसे मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म की कहानी एसिड अटैक विक्टिम लक्ष्मी अग्रवाल की बायोपिक है. जिसे दीपिका ने बखूबी से निभाया. पर कहानी के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई.
स्ट्रीट डांसर (Street Dancer 3D)
रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने में नाकामयाब रही. इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) लीड रोल में नजर आए. यह फिल्म की कहानी डांस पर आधारीत हैं. प्रभु देवा का जबरदस्त डांस, नोरा फतेही (Nora Fatehi) का सेक्सी डांस मूव और हिट गाने के बावजूद इस फिल्म ने दर्शकों को किया निराश.
हैप्पी हार्डी एंड हीर (Happy Hardy and Heer)
हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने लंबे अरसे के बाद फिल्म 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' में कमबैक किया. इस फिल्म में हिमेश डब्बल रोल में नजर आए. इस फिल्म की कहानी लव ट्रायएंगल पर आधारीत है. हिमेश की यह फिल्म बॉक्स ओफ्फिस पर सुपर डुपर फ्लॉप रही.
बागी 3 (Baaghi 3)
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की धमाकेदार एक्शन फिल्म 'बागी 3' ने ऑडियंस को इस बार कहानी के चलते निराश किया. श्रद्धा कपूर, अंकिता लोखंडे और रितेश देशमुख का शानदार परफॉर्मेंस के बावजूद यह फिल्म अपने फैंस को आकर्षित नहीं कर पाई.
लक्ष्मी (Lakshmi Bomb)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म 'लक्ष्मी' से फैंस को बहुत ज्यादा उम्मीदे थी. लेकिन यह फिल्म उनके उम्मीदों पर खडी नहीं हो पाई. इस फिल्म की कहानी ट्रांसजेंडर की आत्मसन्मान पर आधारीत है. कहानी को हॉरर कॉमेडी के जरिए दर्शाया गया है. फिल्म लक्ष्मी में अक्षय के साथ साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई.
हैक्ड (Hacked)
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने फिल्म 'हैक्ड' के जरिए बॉलीवुड अपना डेब्यू किया है. इस फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट (Vikram Bhatt) ने किया है. इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में हिना खान के अलावा रोहन शाह, तन्वी ठक्कर अहम किरदार में है. यह फिल्म दर्शकों डराने में असफल रही. जिस वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई.
जवानी जानेमन (Jawaani Jaaneman)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'जवानी जानेमन' बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में सैफ अली खान प्ले बॉय के किरदार में नजर आए. इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया एफ ने बॉलीवुड में डेब्यू किया. तब्बू, कुबरा जैसे स्टार्स भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आए. इस रोमांस कॉमेडी फिल्म दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकामयाब रही.
लव आज कल (Love Aaj Kal)
इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) निर्देशित फिल्म 'लव आज कल' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई. यह फिल्म में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) मुख्य किरदार में नजर आए. इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक कमाई की. इस फिल्म की कहानी दो -दो अलग दौर के प्यार को दर्शाती है. लेकिन फिल्म की कहानी लोगों को पसंद नहीं आई.
कुली नंबर 1 (Coolie No. 1)
डेविड धवन निर्देशित फिल्म 'कुली नंबर 1' बुरी तरह से ओटीटी प्लेटफार्म पर पीट गई. यह फिल्म गोविंदा और करिश्मा कपूर स्टारर 'कुली नंबर वन' की रीमेक है. इस फिल्म लव कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान और वरुण धवन लीड रोल में नजर आए. लेकिन वरुण और सारा लोगों की उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर पाए.