यामी गौतम के पोल डांस का VIDEO वायरल, अब तक 8 लाख से ज्यादा ने देखा
यामी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. उन्होंने दूरदर्शन से करियर की शुरुआत चांद के पार चलो धारावाहिक से की पर वह कलर्स चैनल पर आने वाले ये प्यार न होगा कम धारावाहिक से फेमस हुईं.
मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपकमिंग फिल्म मीटर गुल बत्ती चालू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. वैसे भी यामी लगातार किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं.लेकिन यामी गौतम इस बार अपने पोल डांस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में यामी गौतम पोल डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यामी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में पोल डांस करती हुई यामी गौतम बिल्कुल प्रोफेशनल आर्टिस्ट की तरह दिख रही हैं. बताना चाहते है कि यामी मूल रूप से हिमाचल प्रदेश से हैं. उन्होंने दूरदर्शन से करियर की शुरुआत चांद के पार चलो धारावाहिक से की पर वह कलर्स चैनल पर आने वाले ये प्यार न होगा कम धारावाहिक से फेमस हुईं.
जानकारी के अनुसार यामी गौतम बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म में वकील की भूमिका में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर यामी गौतम काफी उत्साहित नजर आ रही हैं. बत्ती गुल मीटर चालू में यामी गौतम के साथ मुख्य भूमिका में शाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर भी नजर आने वाले हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का भी पोल डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. जैकलीन के डांस वीडियो को भी दर्शको ने बेहद पसंद किया था. तो अब वहीं यामी गौतम जैकलीम फर्नांडिस को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रहीं हैं.