Welcome 2021: मनोज बाजपेयी को नए साल से नहीं है कोई उम्मीद, कही ये बात
जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी गोवा में अपनी पत्नी शबाना और बेटी अवा संग नए साल का स्वागत करेंगे. हालांकि उन्हें आने वाले नए साल से कोई उम्मीद नहीं है. अभिनेता ने कहा, "पिछले तीन महीनों से सुबह सात बजे से लेकर देर शाम तक काम कर रहा हूं इसलिए मुझे एक छोटा ब्रेक चाहिए था. मैं एक दिन में फिर से वापस लौटूंगा. मेरे परिवार को गोवा में रहना अच्छा लगता है, तो यहीं आ गया."
Welcome 2021: जाने-माने अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) गोवा में अपनी पत्नी शबाना और बेटी अवा संग नए साल का स्वागत करेंगे. हालांकि उन्हें आने वाले नए साल से कोई उम्मीद नहीं है. अभिनेता ने कहा, "पिछले तीन महीनों से सुबह सात बजे से लेकर देर शाम तक काम कर रहा हूं इसलिए मुझे एक छोटा ब्रेक चाहिए था. मैं एक दिन में फिर से वापस लौटूंगा. मेरे परिवार को गोवा में रहना अच्छा लगता है, तो यहीं आ गया."
उन्होंने आगे कहा, "नए साल से कोई उम्मीदें नहीं है. बेहतर यही है कि आगे बढ़ते रहे और आने वाले समय को उसके हिसाब से जीते रहे. मैं जिंदगी और किरदारों को अपनी बेहतर क्षमताओं के साथ जीना चाहता हूं."
मनोज हाल ही में 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आए. अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी शामिल रहे हैं. आने वाले समय में वह 'द फैमिली मैन' के दूसरे सीजन में नजर आएंगे. इसमें सामंथा अक्किनेनी, शरद केलकर सहित प्रियमणि, शरीब हाशमी, दर्शन कुमार, सनी हिंदूजा, श्रेया धनवंतरी, शहाब अली, वेदांत सिन्हा और मेहक ठाकुर जैसे कलाकार भी हैं.