विराट कोहली, आलिया भट्ट, वरुण धवन, आयुष्मान खुराना, केशव सूरी, प्रभात चौधरी और तापसी पन्नू ने 2018 की जीक्यू पावरलिस्ट में 50 सबसे प्रभावशाली युवा भारतीयों की सूची में बनाई अपनी जगह!
जीक्यू इंडिया ने 40 साल की कम आयु से 50 प्रभावशाली युवा भारतीयों की वार्षिक सूची जारी की है....बॉलीवुड में अधिकतम ए-लिस्टर्स स्टार्स को संभालते हुए, प्रभात को सबसे सटीक ब्रांड रणनीतिकारों में से एक माना जाता है.....
जीक्यू इंडिया (GQ India) ने 40 साल की कम आयु से 50 प्रभावशाली युवा भारतीयों की वार्षिक सूची जारी की है जिसमें मनोरंजन उद्योग से विराट कोहली (Virat Kohli), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), आयुष्मान खुराना (Ayushman Khuran), वरुण धवन (Varun Dhavan), केशव सूरी (Kesri Suri), प्रभात चौधरी (Prabhat Chaudhari), तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और मिथिला पालकर (Mithila Palkar) इत्यादि जैसे जैसे शीर्ष नाम शामिल हैं. अधिक प्रतीक्षित यह वार्षिक पावरलिस्ट उन युवा प्रभावकों की उपलब्धियों का सम्मान करती है जिन्होंने अपनी उपलब्धियों के साथ गहरी छाप छोड़ते हुए एक मुकाम हासिल कर लिया है. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपनी उपलब्धियों के साथ राष्ट्र को गर्वित महसूस करवाते आ रहे हैं.
राष्ट्र के सबसे अधिक फीस लेने वाले एथलीट (Athlete), स्टाइलिश स्पोर्ट्स स्टार ने साल की पावर लिस्ट में सफलतापूर्वक अपनी जगह बना ली है. इस साल राज़ी में अपने दमदार अभिनय से जीत लेने वाली आलिया भट्ट का नाम भी इस सूची शामिल में हो गया है. गुली बॉय (Guli Boy), ब्रमहस्त्र (Brahmastra) और कलंक (Kalank) में विविध और रोचक परफॉर्मेंस की प्रतीक्षा करते हुए, जीक्यू इंडिया ने युवा एचीवर की प्रशंसा की है. आयुष्मान खुराना के लिए अंधाधुन और बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्मों के साथ यह एक शानदार साल रहा है, और अब वह एक और विचित्र फ़िल्म 'ड्रीमगर्ल' के साथ मनोरंजन करने के लिए तैयार है.
एक प्रतिभावान संगीतकार और अभिनेता की प्रशंसा करते हुए, जीक्यू इंडिया आयुष्मान की उपलब्धियों से खासा प्रभावित है. वरुण धवन जो अपनी मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने इस साल बेहद इंटेंस भूमिका निभा कर पावरलिस्ट में अपनी जगह बना ली है. मनोरंजन उद्योग से सबसे प्रभावशाली नाम में से एक, प्रभात चौधरी पिछले चार वर्षों से पावरलिस्ट में अपनी जगह बनाये हुए है.
यह भी पढ़ें: करीना कपूर की गुजारिश के बावजूद सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' देखने से कतरा रहे हैं सैफ अली खान!
बॉलीवुड में अधिकतम ए-लिस्टर्स स्टार्स को संभालते हुए, प्रभात को सबसे सटीक ब्रांड रणनीतिकारों में से एक माना जाता है. उन्होंने अपनी डिजिटल मार्केटिंग उद्यम एंट्रॉपी के लिए रिलाइंस के साथ साझेदारी की है जो पहले से ही भारत के कुछ सबसे बड़े सोशल मीडिया एकाउंट को संभालने में कामयाब रहा है. करण अनुष्मान, अनन्या बिड़ला, नयनथारा, पार्वती आकाश अंबानी भी 2018 की पावरलिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफ़ल रहे है.