विद्युत जामवाल की फिल्म 'जंगली' को 'द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक' में मिले दो एक्शन अवॉर्ड
विद्युत जामवाल की एक्शन फिल्म 'जंगली' को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक में दो एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal ) की एक्शन फिल्म 'जंगली' (Junglee) को चीन में द जैकी चेन इंटरनेशनल फिल्म वीक (Jackie Chan International Film Week) में दो एक्शन अवॉर्ड से नवाजा गया. फिल्म को सर्वश्रेष्ठ एक्शन सीक्वेंस कोरियोग्राफर के लिए अवॉर्ड मिला और इसके साथ ही सर्वश्रेष्ठ एक्शन पारिवारिक फिल्म के लिए स्पेशल ज्यूरी पुरस्कार मिला.
विद्युत ने इस बारे में कहा, "हम भारत में हमेशा जब कुछ कोरियोग्राफ करते हैं तो यह काफी कठिन होता है क्योंकि जब कभी हम इसे किसी और को दिखाते हैं तो वह कहता है कि 'ओह! जैकी चेन इसे पहले ही कर चुके हैं.' इसलिए हमारे लिए यह बेहद सम्मान की बात है कि हमें महान ज्यूरी सदस्यों द्वारा स्वीकृति मिली."
यह भी पढ़ें:- Video: विद्युत जामवाल का हैरतंगेज कारनामा, अजगर को हाथ में उठाकर किया ऐसा काम
अन्तर्राष्ट्रीय आइकॉन जैकी चैन और ज्यूरी के समस्त सदस्यों ने विद्युत और फिल्म की पूरी टीम के लिए खड़े होकर तालियां बजाई. 'जंगली' एक शख्स और हाथी के बीच के अनोखे संबंध की कहानी है.