कोरोना से लड़ाई में विद्या बालन ने डॉक्टरों के लिए दान किए 1 हजार PPE किट्स

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट दान किया है, जो कोविड-19 से हमें सुरक्षित रखने के लिए सबसे आगे खड़े होकर इसका सामना कर रहे हैं.

विद्या बालन (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) ने डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट दान किया है, जो कोविड-19 से हमें सुरक्षित रखने के लिए सबसे आगे खड़े होकर इसका सामना कर रहे हैं. इसके अलावा विद्या, सेलेब्रिटी शाउट-आउट प्लेटफॉर्म 'ट्रिंग' के साथ मिलकर अतिरिक्त 1000 पीपीई किट प्रदान करने के लिए दृश्यम फिल्म्स के मनीष मुंद्रा (Manish Mundra) और फोटोग्राफर, सह-फिल्म निर्माता अतुल कस्बेकर (Atul Kasbekar) के साथ मिलकर काम कर रही हैं. वहीं विद्या बालन ने इस नेक कार्य में योगदान देने के लिए इंस्टाग्राम (Instagram) के माध्यम से लोगों से सहायता करने की गुजारिश भी की है.

उन्होंने लिखा है, "नमस्ते, यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने हेल्थकेयर वर्कर्स को पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट) किट इस हैशटैगवॉरअगेनस्टकोविड-19 में उनकी सुरक्षा के लिए मुहैया कराते हैं. मैं अपने मेडिकल स्टाफ के लिए 1000 पीपीई किट दान कर रही हूं और अन्य पीपीई किट्स दान के लिए फंड जुटाने के लिए ट्रिंग के साथ साझेदारी की है.भारत भर में हमारे डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के लिए 1000 पीपीई किट की तत्काल जरूरत हैं," यह भी पढ़े: कोविड-19: विद्या बालन देश में स्वास्थ्य कर्मियों को दान करेंगी एक हजार पीपीई

अभिनेत्री ने मदद करने वाले लोगों के लिए पुरस्कार की भी घोषणा की है. उन्होंने लिखा, "आपके योगदान के लिए, मैं आपकी व्यक्तिगत उदारता को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो संदेश भेजूंगी."

Share Now

\