Amitabh Bachchan Video: अमिताभ बच्चन ने फैंस का जीता दिल! शब्द के गलत उच्चारण पर वीडियो पोस्ट कर मांगी माफी

अमिताभ बच्चन द्वारा जारी एक वीडियो में उन्होंने मराठी शब्द का गलत उच्चारण कर दिया था. गलत उच्चारण करने के लिए अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो जारी कर फैंस से माफ़ी मांगी है.

(Photo Credits Instagram)

Amitabh Bachchan Video:  सदी के महानायक’ और ‘बॉलीवुड के शहंशाह’ अमिताभ बच्चन ने हाल ही में एक वीडियो स्वच्छता अभियान को लेकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. जिस वीडियो वे मराठी भाषा में संदेश दिया था कि मै कचरा नहीं करूंगा. अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने मराठी में जो उच्चारण किया वह गलत था. मैंने गलत उच्चारण किया था मेरे दोस्त सुदेश भोसले ने इसके बारे में बताया. इसलिए मैं खेद जताते हुए दूसरा करेक्ट वीडियो जारी कर रहा हूं.

नए वीडियो में अमिताभ बच्चन पहले हाथ जोड़कर संदेश देते हुए नजर आए. वो वीडियो में कह रहे हैं,  ”नमस्कार मैं हूं अमिताभ बच्चन, मी कचरा करणार नहीं. अमिताभ बच्चन ने मराठी के साथ हे हिंदी में भी कहा कि मै कचरा नहीं करूंगा. अमिताभ बच्चन ने पहला वीडियो जिसमें उन्होंने मराठी में गलत उच्चरण किया था. उस वीडियो को उन्होंने 17 सितंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वहीं गलती का अहसास होने पर सही उच्चारण वाला वीडियो आज यानी 19 सितंबर को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया हैं. यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने फैंस से हाथ जोड़कर मांगी माफी, इस बात का था मलाल

बिग बी ने मराठी शब्द के गलत उच्चारण पर फैंस से मांगी माफ़ी:

 लोगों ने की तारीफ़:

सदी के महानायक’ द्वारा इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद हर कोई उनका तारीफ कर रहा है. लोगों का कहना है कि ”इस शब्द का गलत उच्चारण हर कोई समझ नहीं पाया था. पर उन्हें जब पता लगा तो तुरंत उन्होंने अपनी गलती को स्वीकार किया और इसे ठीक कर दिया. इसलिए ही आप सदी के महानायक हैं.” तो कुछ लोगों ने अमिताभ बच्चन की तारीफ करते हुए लिखा, इस बार सबकुछ परफेक्ट है. कुछ फैंस का कहना है सर आप ग्रेट हैं. इसलिए तो आपको महान कहा जता है.

Share Now

\