Varun Dhawan Natasha Dalal Love Story: वरुण धवन को 3 से 4 बार ना कह चुकी थी नताशा दलाल ने, लेकिन एक्टर ने भी नहीं मानी थी हार
वरुण ने नताशा को 3 से 4 बार प्रपोज किया था लेकिन नताशा ने उन्हें ना कह दिया था. लेकिन वरुण ने भी हार नहीं मानी और वो डटे रहें.
वरुण धवन (Varun Dhawan) आज बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसैम एक्टर्स में से एक हैं. लड़कियां उनपर जान छिडकती हैं. लेकिन वरुण की जान बसती है उनकी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (Natasha Dalal) में. दोनों के शादी की खबरें भी समय समय पर आती रहती हैं. ऐसे में अब वरुण धवन ने नताशा दलाल को लेकर ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई हैरान रह जाएगा. दरअसल वरुण इन दोनों अपनी फिल्म कूली नंबर 1 को प्रमोट करने में जुटे हैं. ऐसे में वो करीना कपूर खान के रेडिओ शो 'व्हाट विमेन वॉन्ट' में पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी फिल्म के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए.
करीना कपूर से नताशा दलाल के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि वो उन्हें 6वीं क्लास से जानते हैं. दोनों एक साथ बास्केट बॉल खेला करते थे. मैदान पर नताशा को खेलता देख वरुण उनपर दिल हार बैठे थे. लेकिन वरुण के प्यार की राह इतनी आसान नहीं थी. वरुण ने नताशा को 3 से 4 बार प्रपोज किया था लेकिन नताशा ने उन्हें ना कह दिया था. लेकिन वरुण ने भी हार नहीं मानी और वो डटे रहें. वरुण का ये डेडिकेशन देखने के बाद ही नताशा ने उन्हें हां कहा था. जिसके बाद से ही ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
आपको बता दे कि इस शो के दौरान करीना ने अनजाने में नताशा को वरुण की मंगेतर कह दिया. जिसके बाद ये बात साफ़ हो गई कि दोनों ने एक दूसरे से सगाई रचा ली है.