Teri Bhabhi Song: वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म कूली नंबर 1 का गाना तेरी भाभी हुआ रिलीज, देखें वीडियो
इस गाने में वरुण धवन का चार्म और सारा अली खान की मस्ती देखते ही बन रही है. प्लेटफॉर्म अपने कूली साथियों के बीच गाते वरुण धवन का अंदाज दिलचस्प है.
वरुण धवन (Varun Dhawan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म कूली नंबर 1 (Coolie No. 1) का इंतजार फैंस एक लंबे अरसे से कर रहे थे. ये फिल्म 25 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था. जिसमे वरुण धवन और सारा अली खान के बीच की मस्ती को फैंस ने काफी सराहा. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को भी फैंस से ढेर सारा प्यार मिलेगा. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का डिजिटल प्रमोशन शुरू कर दिया है. अब कूली नंबर 1 का नया गाना तेरी भाभी रिलीज कर दिया गया है.
इस गाने में वरुण धवन का चार्म और सारा अली खान की मस्ती देखते ही बन रही है. प्लेटफॉर्म अपने कूली साथियों के बीच गाते वरुण धवन का अंदाज दिलचस्प है. जबकि वहीं सारा की मस्ती भी देखते ही बन रही है. इस गाने को म्यूजिक दिया है जावेद-मोहसिन ने जबकि गाया है खुद जावेद मोहसिन ने है. आप भी देखिए मस्ती से भरा कूली नंबर 1 का गाना.
वरुण धवन और सारा अली खान की ये फिल्म गोविंदा की फिल्म कूली नंबर 1 का ही रीमेक है. गोविंदा और करिश्मा कपूर की इस सुपरहिट फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था जबकि इस फिल्म को भी उन्होंने ही डायरेक्ट किया है.