बाली में फिल्मी अंदाज में होगी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी? ये रही डिटेल्स

वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की खबरें कई दफा सामने आ चुकी हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों इसी साल के अंत में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं मगर ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण और नताशा अगले साल एक ग्रैंड वेडिंग प्लान कर रहे हैं

वरुण धवन और नताशा दलाल (Photo Credits: Yogen Shah)

वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की खबरें कई  दफा सामने आ चुकी हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों इसी साल के अंत में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं मगर ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार वरुण और नताशा अगले साल एक ग्रैंड वेडिंग प्लान कर रहे हैं. टीएनएन के सूत्रों के अनुसार कपल एक बॉलीवुड स्टाइल डेस्टिनेशन वेडिंग चाहते हैं. दोनों परिवारों ने 2 जगहों का नाम फाइनल किया है: बाली और फुकेट. बताया जा रहा है कि वो लोग एक बीच वेडिंग चाहते हैं.

इसके आगे सूत्रों का कहना है कि, "एक बार जब डेस्टिनेशन फाइनल हो जाए, तब जल्द ही दोनों परिवार 2020 में होने जा रही शादी की तैयारियां शुरू कर देंगे." अब देखना होगा कि ये खबरें सच साबित होती हैं कि नहीं.

यह भी पढ़ें:- वरुण धवन के सनकी फैन ने उन्हें दी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल की हत्या की धमकी, मामला दर्ज

वरुण धवन की बात करें तो वह इन दिनों फिल्म 'कुली नंबर 1' के रीमेक की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ सारा अली खान भी अहम रोल में है. डेविड धवन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. इसके अलावा वरुण रेमो डिसूजा द्वारा निर्देशित फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में भी नजर आएंगे. फिल्म में श्रद्धा कपूर भी अहम रोल में है. दोनों फिल्में अगले साल बड़े पर्दे पर दस्तक देगी.

Share Now

\