Dilon Ki Doriyan Song Out Now: 'दिलों की डोरियां' के साथ मिले Varun Dhawan और Janhvi Kapoor के दिल, देखिए बवाल का लेटेस्ट ट्रैक (Watch Video)

वरुण धवन और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के रिलीज हुए गाने तुम्हें कितना प्यार करते और दिल से दिल तक दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं.

T-Series (Photo Credits: Instagram)

Dilon Ki Doriyan Song Out Now: वरुण धवन और जान्हवी कपूर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म बवाल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इस फिल्म के रिलीज हुए गाने तुम्हें कितना प्यार करते और दिल से दिल तक दर्शकों के बीच काफी पसंद किए जा रहे हैं. अब फिल्म का नया डांस नबंर दिलों की डोरियां रिलीज कर दिया गया है. Gadar 2 Khairiyat Song Out: Sunny Deol और Ameesha Patel स्टारर 'गदर 2' का भावुक कर देने वाला गाना 'खैरियत' हुआ रिलीज (Watch Video)

वैसे तो ये फिल्म पहले से ही दुनिया भर के दर्शकों की वॉचलिस्ट में टॉर पर है. पर अब निर्माताओं ने शुक्रवार, 21 जुलाई को प्रीमियर से पहले फिल्म का तीसरा ट्रैक - दिलों की डोरियां लॉन्च किया है . ये वरुण और जान्हवी की ग्रैंड शादी पर फिल्माया गया एक अपबीट, जोशीला, डांस नंबर है, जो निश्चित रूप से दर्शकों को गुनगुनाने और थिरकने पर मजबूर करेगा.

देखें गाना:

वरुण धवन और जान्हवी कपूर अभिनीत, बवाल साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी की अर्थस्काई पिक्चर्स के सहयोग से एक टाइमलेस लव स्टोरी है. बवाल का प्रीमियर 21 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होगा.

वरुण धवन आखिरी बार फिल्म भेड़िया में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके अपोजिट कृति सेनन नजर आई थीं. वहीं जान्हवी की बात करें तो वे आखिरी बार फिल्म Good Luck Jerry में दिखाई दी थीं. इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी.

Share Now

\