Neha Kakkar भाई Tony Kakkar संग इतनी छोटी उम्र में देती थी स्टेज परफॉर्मेंस, संघर्ष के दिनों को याद करके भावुक हुए सिंगर
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके भाई टोनी कक्कड़ अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह ये शानदार फैन फॉलोविंग हासिल किये हुए हैं. उनके गानें फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं और ये हिट भी होते हैं.
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और उनके भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं. सोशल मीडिया से लेकर हर जगह ये शानदार फैन फॉलोविंग हासिल किये हुए हैं. उनके गानें फैंस द्वारा काफी पसंद किये जाते हैं और ये हिट भी होते हैं. नेहा और टोनी के गाने अक्सर टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में भी देखने को मिलते हैं. अपने करियर में सफलता के पायदान चढ़ते जा रहे नेहा और टोनी के लिए इस मंजिल को हासिल करने बेहद संघर्षभरा रहा है.
टोनी कक्कड़ ने आज सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करते हुए बताया कि बचपन से ही वो अपनी बहन के साथ गानें गाकर अपने परिवार को सपोर्ट करते थे और इसी की बदौलत आज उन्होंने शोहरत हासिल की है. टोनी ने नेहा के साथ अपने बचपन के फोटो पोस्ट की है जिसमें वें दोनों स्टेज पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए टोनी ने कैप्शन दिया, "वो दर्दभरी, बिना सोये बिताई हुईं खूबसूरत रातें." इस पोस्ट में उन्होंने नेहा कक्कड़ भी को भ टैग किया है. इस फोटो को इंस्टाग्राम पर लाखों लाइक्स मिले हैं और फैंस इसपर कमेंट करते हुए उनकी प्रशंसा भी कर रहे हैं.