टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'SOTY 2' के नए पोस्टर्स हुए जारी, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) के नए पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं. फिल्म के पोस्टर्स बेहद ही शानदार है.

फिल्म 'SOTY 2' के नए पोस्टर्स हुए जारी (Photo Credits: Instagram)

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff), अनन्या पांडे (Ananya Pandey) और तारा सुतारिया (Tara Sutaria) की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' (Student Of The Year 2) के नए पोस्टर्स जारी कर दिए गए हैं. फिल्म के पोस्टर्स बेहद ही शानदार है. एक पोस्टर में टाइगर कॉलेज में एंट्री लेते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर का लुक बेहद ही दमदार है. पोस्टर्स देखने के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फिल्म का ट्रेलर 12 अप्रैल को रिलीज कर दिया जाएगा.

करण जौहर (Karan Johar) ने इन पोस्टर्स को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, " वो तैयार है. इस बार आप एक नए स्टूडेंट को देखेंगे. अभी बहुत कुछ नया आने वाला है. हमारे साथ बने रहें." करण के पोस्ट को देखकर ऐसा लग रहा है कि जल्द ही तारा और अनन्या के लुक पोस्टर्स भी रिलीज कर दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ें:-  आलिया भट्ट भी होंगी 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का हिस्सा, टाइगर श्रॉफ संग एक गाने में मचाएंगी धमाल

आपको बता दें कि फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का सीक्वल है. इस फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अहम भूमिकाएं निभाई थी. पुनीत मल्होत्रा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' के निर्देशक है. फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन्स ने किया है. यह फिल्म 10 मई को बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है.

Share Now

\