Ganapath Teaser: टाइगर श्रॉफ ने रिलीज किया गणपथ का टीजर, कहा- उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी
इस टीजर में टाइगर श्रॉफ कहते है कि अपुन के दो ही बाप है. एक गॉड दूसरा जनता. दोनों ने बोला आने को, तो अपनु आ रहा है.
बॉलीवुड के दमदार एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) अपनी एक्टिंग के साथ साथ अपने जबरदस्त स्टंट के लिए भी जाने जाते हैं. टाइगर आने वाले दिनों में कई फिल्मो में एक्शन करते दिखाई देंगे. ऐसे में टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर अपनी नई फिल्मगणपथ (Ganpath) का टीजर रिलीज किया है. जिसमें एक बार फिर टाइगर का दम देखने को मिल रहा है. इस फिल्म को विकास बहल ने डायरेक्ट ने किया है. टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी किया है.
इस टीजर में टाइगर श्रॉफ कहते है कि अपुन के दो ही बाप है. एक गॉड दूसरा जनता. दोनों ने बोला आने को, तो अपनु आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ टाइगर ने लिखा कि उसकी हटेगी तो सबकी फटेगी. आरेला है गणपत, तैयार रहना. गणपत 23 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
जाहिर है टाइगर श्रॉफ ने अगले साल की क्रिसमस को अपना बनाने का ऐलान कर दिया है. वेल फिल्म का टीजर तो बेहद ही धमाकेदार है. वैसे टाइगर श्रॉफ की झोली में कई फिल्में हैं. जिसमें बागी 4, हीरोपंती 2 और गणपत हैं.