Thappad Full Movie in HD Leaked on TamilRockers for Free Download: तापसी पन्नू की फिल्म को पड़ा पायरेसी का 'थप्पड़', क्या फिल्म को होगा करोड़ों का नुकसान?
तापसी पन्नू की फिल्म 'थप्पड़' बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है और हैरानी की बात ये है कि अपनी रिलीज के चंद दिनों के भीतर ही ये ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है. इस फिल्म में तापसी के साथ ही दिया मिर्जा भी नजर आईं. फिल्म की रिलीज हुए अभी तीन ही दिन हुए हैं कि इसे तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लीक कर दिया गया है.
Thappad Full Movie in HD Leaked on TamilRockers for Free Download: तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) की लेटेस्ट रिलीज 'थप्पड़' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और हैरानी की बात ये है कुछ ही दिनों के भीतर ही ये फिल्म ऑनलाइन पायरेसी वेबसाइट्स पर लीक हो चुकी है. इस फिल्म में तापसी के साथ ही दिया मिर्जा (Dia Mirza) भी नजर आईं. फिल्म की रिलीज हुए अभी चार ही दिन हुए हैं लेकिन ये तमिलरॉकर्स और टेलीग्राम (Telegram) जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर लीक कर कर दी गई है.
इस फिल्म को फ्री डाउनलोड लिंक्स (Free Download Links) के जरिए अवैध तरीके से ऑनलाइन शेयर किया जा रहा है. फिल्म के लीक होने के चलते अब इसके मेकर्स को भी काफी नुक्सान सहना पड़ सकता है. इस फिल्म ने अब तक 14.66 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्म के लीक हो जाने के चलते अब इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी पड़ सकता है. ये भी पढ़ें: तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ का ट्रेलर देख लोग बोले ये है कबीर सिंह को जवाब
गौरतलब है कि भारत सरकार द्वारा ऑनलाइन पायरेसी (Online Piracy) के खिलाफ सख्त कानून लाए जाने के बावजूद भी पायरेसी और अवैध डाउनलोड साइट्स (Illegal Download Sites) के इरादे बुलंद हैं. इससे पहले 'मलंग', 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान', 'लव आज कल' समेत अन्य कई बड़ी फिल्में इसी तरह से ऑनलाइन लीक कर दी गई थी.