Tamanna Bhatia ने सोशल मीडिया पर शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, बॉयफ्रेंड Vijay Verma के कमेंट ने खीचा सभी का ध्यान (View Pics)
तमन्ना भाटिया ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, क्रॉप इट लाइक इट इज हॉट. हालांकि जिस बात ने कई लोगों का ध्यान खींचा वह इन तस्वीरों पर विजय वर्मा का रिएक्शन था, जिनकी तमन्ना के साथ डेटिंग की खबरें हैं.
मुंबई, 7 जून (आईएएनएस): अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों में, वह डेनिम कार्गो पैंट के साथ अपने लुक को पूरा करने के लिए एक काले रंग की ब्रालेट के साथ एक क्रॉप शर्ट पहने हुए दिखाई दे रही हैं. Sonnalli Seygall tied the knot with Ashesh Sajnani: शादी के बंधन में बंंधी Pyaar Ka Punchnama फेम सोनाली सहगल, एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की शादी की तस्वीरें (View Pics)
उन्होंने इसे कैप्शन दिया, क्रॉप इट लाइक इट इज हॉट. हालांकि जिस बात ने कई लोगों का ध्यान खींचा वह इन तस्वीरों पर विजय वर्मा का रिएक्शन था, जिनकी तमन्ना के साथ डेटिंग की खबरें हैं. उन्होंने एक आग लगने वाली और एक पटाखा वाली इमोजी पोस्ट किया.
देखें तस्वीरेंं:
जनवरी में यह बताया गया था कि तमन्ना और विजय डेट कर रहे हैं. उन्हें गोवा में किस करते हुए देखा गया था. वे कथित तौर पर 'लस्ट स्टोरीज 2' के सेट पर मिले थे.
अमित रविंद्रनाथ शर्मा, कोंकणा सेन शर्मा, आर. बाल्की और सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित, नेटफ्लिक्स ओरिजिनल 'लस्ट स्टोरीज 2' में नीना गुप्ता, काजोल, मृणाल ठाकुर, अमृता सुभाष, कुमुद मिश्रा और तिलोत्तमा शोम भी हैं. Joram at Durban International Film Festival: Manoj Bajpayee स्टारर 'जोरम' की डरबन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी स्क्रीनिंग, एक्टर ने जाहिर की खुशी (View Pic)