स्कूल की किताब में छपी Sushant Singh Rajput की तस्वीर, बच्चों को लिए इस तरह आदर्श बने दिवंगत अभिनेता
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा गया कि स्कूल की प्रयोग बुक में उनकी तस्वीर लगाई गई है. वायरल पोस्ट में देखा गया कि बंगाल के स्कूल की टेक्स्ट बुक में सुशांत की फोटो प्रकाशित की गई है.
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का निधन हुए अब 1 वर्ष होने आया है. लोग आज भी उन्हें उसी प्यार और सम्मान के साथ याद कर रहे हैं. सुशांत के परिवार के साथ ही उनके फैंस और तमाम लोग उन्हें याद करते हैं तथा उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने के लिए तरह-तरह की चीजें कर रहे हैं. अब खबर आ रही है कि सुशांत की तस्वीर को स्कूल की किताब में छापी गई है.
सुशांत से जुड़ी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें देखा गया कि स्कूल की प्रयोग बुक में उनकी तस्वीर लगाई गई है. वायरल पोस्ट में देखा गया कि बंगाल के स्कूल की टेक्स्ट बुक में सुशांत की फोटो प्रकाशित की गई है. ये फोटो सुशांत के टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से ली गई है. फोटो के जरिए बच्चों को एक आदर्श परिवार और व्यक्ति का महत्व बताया गया है.
इस फोटो में सुशांत के साथ अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं. सुशांत की दोस्त स्मिता पारेख ने इस फोटो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है. इंटरनेट पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है और लोग इसकी चर्चा कर रहे हैं.
इतना ही नहीं, सुशांत को लेकर एक अन्य ट्वीट भी वायरल हो रही है जिसमें सुशांत की फोटो एक किताब में देखने को मिली. यहां एक इंसान और जानवर के बीच का फर्क समझाया गया है. ये फोटो स्कूल की साइंस टेक्स्ट में छापे जाने की बात सामने आ रही है.
आपको बता दें कि सुशांत को 14 जून 2020 को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर मृत पाया गया था. इस मामले की जांच सीबीआई द्वारा की जा रही है.