Sushant Singh Rajput Fans Celebrate: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बिहार में खुशी की लहर, सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने पटाखे जलाकर मनाया जश्न

सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती द्वारा दर्ज याचिका पर फैसला सुनाते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया है.

सुशांत सिंह राजपूत के फैंस ने मनाया जश्न (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Fans Celebrate Supreme Court Decision: सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) द्वारा दर्ज याचिका पर फैसला सुनाते हुए आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मामले को सीबीआई (CBI) को सौंप दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सुशांत एक प्रतिभाशाली कलाकार थे और उनके टैलेंट की पूर्ण रूप से समझा जाए इससे पहले ही उनकी मौत हो गई. इस मामले में सीबीआई जांच होना जरुरी है.

सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले से आज सुशांत के तमाम फैंस और परिवार वालों के बीच खुशी की लहर है. आज बिहार के सहरसा में फैंस ने पटाखे जलाकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले का जश्न मनाया. सभी को उम्मीद है कि इस केस में जल्द ही दिवंगत एक्टर और उनके परिवार को न्याय मिल पाएगा.

ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput Family Statement: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने जारी किया बयान, कहा- हमें विश्वास है दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी

आज सुशांत के परिवार ने भी अपना आधिकारिक बयान जारी करते हुए बिहार  के मुख्यमंत्री नितीश कुमार का धन्यवाद किया था तथा लोकतंत्र पर अपना विश्वास जताते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इस दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी.

Share Now

\