Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जांच एजेंसियों द्वारा की जा रही तहकीकात के बीच रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) ने एक्टर का व्हाट्सएप चैट (Whatsapp Chat) शेयर करके उनकी बहन प्रियंका पर आरोप लगाए थे. इस चैट में बताया गया कि सुशांत ने रिया से कहा था कि उनकी बहन प्रियंका बहुत बुरी हैं और चीजों में फेरबदल करने वालों में से हैं.
रिया द्वारा शेयर किये गए ये व्हाट्सएप चैट्स सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो चले हैं जिसके बाद अब एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने इसका जवाब दिया है. रिया पर पलटवार करते हुए श्वेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सुशांत का वो पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वो ये कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपनी बहन प्रियंका के बेहद करीब हैं क्योंकि उन्हें बेहतर समझती हैं और उन दोनों में काफी समानताएं हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा, "वो स्वीकार करते हैं कि वो अपनी बहन प्रियंका (सोनू दी) के बेहद करीब थे क्योंकि वो उन्हें समझती थी."
आपको बता दें कि रिया की चैट्स को उनकी लीगल टीम ने आईएएनएस के साथ शेयर किया था. इन चैट्स में सुशांत रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती की तारीफ करते भी नजर आ रहे थे.
बताते चलें कि आज प्रवर्तन निदेशालय रिया और उनके परिवार वालों से मनी लॉन्डरिंग केस को लेकर दोबारा से पूछताछ करेगी.