Sushant Singh Rajput Death: फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने मुंबई पुलिस में दर्ज कराया अपना बयान, घंटों तक चली पूछताछ

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आज मुंबई पुलिस ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से पूछताछ की. बांद्रा पुलिस में आज राजीव के साथ घंटों तक पूछताछ चली.

राजीव मसंद और सुशांत सिंह राजपूत (Photo Credits: Instagram)

Sushant Singh Rajput Death Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद (Rajeev Masand) से पूछताछ की. बांद्रा पुलिस में आज राजीव के साथ घंटों तक पूछताछ चली. राजीव पर आरोप लगाया जा रहा था कि कुछ लोगों के कहने पर उन्होंने सुशांत की कुछ फिल्मों को कम रेटिंग्स दिए थे. इसके अलावा सुशांत से संबंधित और भी कई आरोप उनपर लगाए हैं जिन्हें लेकर आज पुलिस ने उनसे प्रश्नोत्तर किया.

एएनआई ने ट्विटर पर फोटो शेयर किया है जिसमें देखा गया कि राजीव बांद्रा पुलिस स्टेशन (Bandra Police Station) से बाहर निकल रहे हैं. राजीव आज दोपहर को यहां पुलिस के सवालों के जवाब देने पहुंचे थे जिसके बाद शाम को ये बाहर आए हैं.

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में अब तक 35 से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ किया जा चूका है. सुशांत की मौत को लेकर हाल ही में कंगना रनौत ने कई आरोप लगाए जिसमें राजीव मसंद का नाम भी शामिल था.

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत केस के मामले में फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद से पुलिस करेगी पूछताछ

ये भी कहा जा रहा है कि इस केस को लेकर कंगना से भी जल्द पूछताछ किया जा सकता है. सुशांत ने 14 जून, रविवार को मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Share Now

\