Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत मामले में CBI दर्ज कर रही है केस, भारत सरकार के आदेश के बाद लिया फैसला
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी गई थी. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग को मंजूर किया गया हैं. इस मामले में सीबीआई की तरफ से बयान आया हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सुशांत मामले में अधिसूचना मिल गई हैं और बिहार पुलिस से संपर्क कर वे जल्द ही केस की कारवाई शुरू करेंगे.
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश केंद्र सरकार को भेजी गई थी. केंद्र सरकार ने बिहार सरकार द्वारा की गई सीबीआई जांच की मांग को मंजूर किया गया हैं. इस मामले में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) की तरफ से बयान आया हैं जिसमें उन्होंने बताया कि उन्हें सुशांत मामले में अधिसूचना मिल गई हैं और बिहार पुलिस से संपर्क कर वे जल्द ही केस की कारवाई शुरू करेंगे.
सुशांत केस मामले में एएनआई ने अपने ऑफीशियल ट्वीटर के माध्यम से ट्वीट करते हुए जानकारी देते हुए लिखा, "भारत सरकार से अधिसूचना मिलने के बाद, सीबीआई ने सुशांत केस में कारवाई करने के लिए प्रक्रिया शुरू करेंगे. साथ ही बिहार पुलिस के साथ में भी संपर्क में हैं." यह भी पढ़े: Sushant Singh Rajput Case: ED ने सुशांत सिंह राजपूत के घर के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से की पूछताछ
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार, नेता और परिवार भी सीबीआई जांच की सिफारिश कर रहे हैं. हालांकि रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट में पटना में दर्ज केस को मुंबई ट्रांसफर करने के लिए याचिका दर्ज की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ती ऋषिकेश रॉय ने तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा हैं.