Sushant Singh Rajput की पहली पुण्यतिथि पर भोजपुरी सिनेमा के इन मशहूर कलाकारों ने दी श्रद्धांजलि, सोशल मीडिया पर हुए भावुक
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर सैकड़ों पोस्ट्स देखने को मिले हैं जिसमें फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.
Sushant Singh Rajput 1st Death Anniversary: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आज पहली पुण्यतिथि है. इस मौके पर एक्टर को याद करते हुए सोशल मीडिया पर सैकड़ों पोस्ट्स देखने को मिले हैं जिसमें फैंस उनकी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके उनके प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए उन्हें याद कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर तमाम मनोरंजन जगतब के लोग आज सुशांत को याद कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से भी कई सारे कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इमोशनल पोस्ट किया है. यहां खेसारी लाल यादव, अक्षरा सिंह समेत अन्य कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए सुशांत के लिए मैसेज पोस्ट किया है. उनके इस पोस्ट्स पर डालें एक नजर:
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)
अक्षरा सिंह (Akshara Singh)
काजल राघवानी (Kajal Raghwani)
पूनम दुबे (Poonam Dubey)
सुशांत सिंह राजपूत को आज ही के दिन 2020 में मुंबई के बांद्रा इलाके स्थित उनके अपार्टमेंट में मृत पाया गया था. एक्टर की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में जहां एनसीबी लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है.