Sunny Leone और Mia Khalifa के नाम की मलाई चाप बेचता है ये होटल, एक्ट्रेस ने फोटो की शेयर

सनी लियोनी ने जो फोटो शेयर की है. वो एक मलाई चाप शॉप की है. जिसमें कई तरह के चाप मिलते हैं. लेकिन खास बात है कि इस शॉप की कई डिश सनी के नाम से इंस्पायर्ड है.

Sunny Leone और Mia Khalifa के नाम की मलाई चाप बेचता है ये होटल, एक्ट्रेस ने फोटो की शेयर
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के चर्चे फैंस के बीच खूब रहते हैं. उनकी हर एक झलक खबरें तो बनाती ही है. इसके साथ साथ सनी भी फैन्स को चर्चा करने का खूब मौका देती हैं. यही कारण है कि ये हॉट एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए पोस्ट करती रहती हैं. ऐसे में अब ऐक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में ऐसी फोटो शेयर की है जिसे देखने के बाद एक्ट्रेस के साथ-साथ फैंस भी लोटपोट हो रहे हैं.

दरअसल सनी लियोनी ने जो फोटो शेयर की है. वो एक मलाई चाप शॉप की है. जिसमें कई तरह के चाप मिलते हैं. लेकिन खास बात है कि इस शॉप की कई डिश सनी के नाम से इंस्पायर्ड है. जिसमें सनी लियोनी चाप, बेबी डॉल चाप, मिया खलीफा चाप जैसे शब्द का इस्तेमाल किया गया है. सनी ये फोटो LOL करके शेयर की है.

सनी लियोनी (Image Credit: Instagram)

आपको बता दे कि सनी लियोनी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म जिस्म से की थी. जिसके बाद वो जैकपॉट, रागिनी एमएमएस 2 और एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

OMG! लॉटरी जीतकर रातों-रात अमीर बन गया शख्स, विराट कोहली और हॉलीवुड स्टार्स से भी ज्यादा हुआ दौलतमंद

Sunny Leone Bold Look: सनी लियोन ने ग्रीन आउटफिट में फ्लॉन्ट किया बोल्ड और गॉर्जियस लुक, इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीरें (View Pics)

Nagaland State Lottery Sambad Result Today 8 PM: टिकट नंबर 40A78268 को मिला 1 करोड, दूसरे विनर ने जीते 5 लाख; देखें नागालैंड 'Dear Godavari Tuesday' विकली लॉटरी का रिजल्ट

Nagaland Dear Lottery Sambad Result Today 1 PM: किसी ने जीते 1 करोड़, तो किसी को मिले 5 लाख! आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, देखें Dear Dwarka Monday का विनर लिस्ट

\