Lockdown 3.0: सनी लियोन ने हॉट अंदाज में घर पर की सफाई, पोछा मारते हुए Video हुआ Viral
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) भी अब लॉकडाउन (Lockdown) के चलते घर पर साफ-सफाई का बेड़ा उठाती हुई नजर आ रही हैं. सनी लियोन का हालिया वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वीडियो में सनी अपने बेहद हॉट (Hot) अंदाज में घर पर पोछा मारती हुई नजर आ रही हैं. सनी ने अपने इस वीडियो पर एक गाना भी जोड़ा हुआ है. हाथ में वाइपिंग मॉप ली हुई ब्लैक वन पिके ड्रेस में सनी बेहद सेक्सी (Sexy) अंदाज में नजर आ रही हैं.

सनी ने अपने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और शेयर किया है जिसे चंद मिनटों में लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर फैंस भी खूब कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को पोस्ट करते हुए सनी ने कैप्शन में लिखा, "हम्म...अगर मुझे मॉप करने के लिए फाॅर्स किया गया तो...चलो ठीक है."

 

View this post on Instagram

 

Hmmmm....if I’m forced to mop, well then... #lockedupwithsunny

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

ये भी पढ़ें: Coronavirus: हॉट एक्ट्रेस सनी लियोन ने फेस मास्क पहनकर शेयर की नई फोटो, कही ये मजेदार बात

सनी लियोन के अलावा अन्य कई स्टार्स भी इसी तरह ही घर पर अन्य कई स्टार्स भी कुछ इसी तरह से साफ सफाई में जुटे हुए नजर आए. कैटरीना कैफ से लेकर कार्तिक आर्यन तक, घर पर ये कलाकार   कभी झाड़ू मारते हुए नजर आए तो कभी बर्तन धोते हुए.

अपने इन फोटोज और वीडियोज के माध्यम से ये सेलिब्रिटीज अपने फैंस को घर पर रहने के लिए मोटीवेट करते हुए नजर आ रहे हैं.