सनी लियोन के हॉट और बोल्ड अवतार के तो आप सब दीवाने होंगे. सनी को सबसे पहले साल 2011 में रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा गया था. इससे पहले वह पोर्न इंडस्ट्री का हिस्सा थी पर जैसे ही सनी ने बॉलीवुड में अपने पहले कदम रखे, उन्होंने पोर्न इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. सनी ने अपना बॉलीवुड डेब्यू महेश भट्ट की फिल्म 'जिस्म-2' से किया था और उसके बाद सनी ने कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा. वह एक के बाद एक फिल्में करती गई. उन्होंने कई फिल्मों में आइटम सांग भी किए. उन्होंने 'रागिनी एम.एम.एस-2', 'एक पहेली लीला' और 'जैकपॉट' जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है.
आज सनी अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. उनके जन्मदिन के मौके हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनके बारे में बहुत कम जिक्र हुआ है.
1.पोर्न इंडस्ट्री में काम करने से पहले सनी ने जर्मन बेकरी में वेट्रेस की नौकरी की थी. यह उनकी पहली जॉब थी.
2. असल में सनी एक नर्स बनना चाहती थी. उन्होंने नर्सिंग का कोर्स भी किया था.
3. फिल्म 'जिस्म-2' से बॉलीवुड में सनी ने अपने पहले कदम रखे थे पर यह जानकर आपको हैरानी होगी की फिल्म 'कलयुग' से भी सनी का डेब्यू हो सकता था पर निर्देशक मोहित सूरी से इस रोल के लिए सनी ने करीबन 6 करोड़ रूपए की मांग की थी.
4. सनी को कीड़ो से बहुत डर लगता है.
5. सनी के सबसे पसंदीदा अभिनेता मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हैं.
6. उन्होंने एक तमिल फिल्म में भी काम किया है. फिल्म 'वड़ाकरी' में सनी ने गेस्ट अपीयरेंस दी थी.
7. सनी के माता-पिता ने उनका नाम करनजीत कौर वोहरा रखा था. बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर 'सनी लियोन' रख लिया.
8. सनी ने अपने पति डैनियल वेबर के साथ भी 2009 में आई एक पोर्न फिल्म में काम किया है.
9. सनी के पोर्न इंडस्ट्री में काम करने से उनके माता पिता खुश नहीं थे.
10.अब सनी की जिंदगी पर आधारित एक वेब सीरीज भी बनने जा रही है.