मशहूर सिंगर SP Balasubrahmanyam भी हुए कोरोना पॉजिटिव, वीडियो शेयर दी जानकारी

एसपी बालासुब्रमण्यम ने वीडियो में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें घर में ही क्वारनटीन रहने और दवा लेने को कहा था. लेकिन परिवार की चिंता के चलते वो अस्पताल में एडमिट हुए.

एसपी बालासुब्रमण्यम (Image Credit: Facebook)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक 19 लाख के करीब लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जबकि 5 लाख से भी अधिक कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. कोरोना के कहर से फिल्म इंडस्ट्री भी नहीं बची है. अब मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस बात की जानकारी खुद उन्होंने एक वीडियो के जरिए दिया है. एसपी बालासुब्रमण्यम ने बताया कि वो पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. ऐसे में जब उन्होंने टेस्ट करवाया तो उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि उनके लक्षण बेहद ही नॉर्मल है.

एसपी बालासुब्रमण्यम ने वीडियो में बताया कि डॉक्टर ने उन्हें घर में ही क्वारनटीन रहने और दवा लेने को कहा था. लेकिन परिवार की चिंता के चलते वो अस्पताल में एडमिट हुए. उनकी तबीयत फ़िलहाल ठीक है बुखार कम हो चुका है लेकिन सर्दी-खांसी बनी हुई है. हालांकि इसके साथ ही सिंगर ने भरोसा जताया कि वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.

अपने इस वीडियो में सिंगर ने फैंस और मीडिया से अपील की है कि वो ठीक है और उन्हें कॉल ना करे. वो जल्द ही ठीक होकर बाहर आज जाएंगे.

आपको बता दे कि इस नामी सिंगर ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. मेरे रंग में और एक दूजे के लिए जैसे सदाबहार गानों के लिए आज भी लोग उन्हें याद करते हैं.

Share Now

\