Sonu Nigam Threatens to Expose Bhushan Kumar: सोनू निगम ने T-Series के भूषण कुमार को सरेआम दी धमकी, कहा- मरीना कुंवर याद है ना, उसका पूरा Video है मेरे पास!

बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम और टी-सीरीज के बीच एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ हुआ है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कई एक नई बहस छिड़ गई और इस दौरान सोनू निगम ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में सिर्फ दो ऐसी म्यूजिक कंपनीज हैं जो सब कुछ नियंत्रित कर रही हैं और अच्छे आर्टिस्ट्स को आगे आने का मौका नहीं दिया जाता.

सोनू निगम और भूषण कुमार (Photo Credits: Instagram)

Sonu Nigam Threatens to Expose Bhushan Kumar: बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम और टी-सीरीज (T-Series) के बीच एक नया विवाद उठ खड़ा हुआ हुआ है. हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद कई एक नई बहस छिड़ गई और इस दौरान सोनू निगम ने अपना एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि इंडस्ट्री में सिर्फ दो ऐसी म्यूजिक कंपनीज हैं जो सब कुछ नियंत्रित कर रही हैं और अच्छे आर्टिस्ट्स को आगे आने का मौका नहीं दिया जाता. अब सोनू ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को फटकार लगाते हुए एक वीडियो शेयर किया है और उन्हें एक्सपोज करने की धमकी दी है.

सोनू निगम ने कहा, "भूषण कुमार अब तो तेरा नाम लेना ही पड़ेगा मुझे. अब तू, तू के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर आता था, ये कहते हुए कि भाई दीवाना एल्बम कर दो, भाई सहारा श्री से मिलवा दो, भाई स्मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो. भाई अबू सालेम से बचा लो...अबू सालेम गालियां दे रहा है. याद है ना. मैं तुझे कह रहा हूं मेरे मुंह मत लगना. मरीना कुंवर याद है ना, वो क्यों बोली? वो क्यों बैकआउट की? याद है ना. मैं नहीं जानता, मीडिया सब जानता है. माफिया इसी तरह से काम करता है. उसका वीडियो मेरे पास पड़ा है. अब अगर तूने मेरे से पंगा लिया तो मैं ये सब अपने यूट्यूब चैनल पर दाल दूंगा."

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोनू निगम ने दी चेतावनी, कहा- आज एक एक्टर मरा है कल किसी सिंगर के बारे में भी सुन सकते हैं

गौरतलब है कि सुशांत की मौत के बाद सोनू ने कहा था कि वो दिन अब दूर नहीं जब म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आत्महत्या की खबरें सुनने को मिलेंगी. इसलिए परिस्थिति को अब सुधरना चाहिए और म्यूजिक कंपनीज को इंसानियत के नाते काम करना चाहिए."

Share Now

\