सोनू निगम का विवादित बयान, 'काश! पाकिस्तान में पैदा हुआ होता.'

मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) एक बारे फिर से अपने एक बयान के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं

सोनू निगम (Photo Credits: Instagram)

मशहूर सिंगर सोनू निगम (Sonu Nigam) एक बारे फिर से अपने एक बयान के चलते सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं. सोनू निगम ने कहा है कि, "काश मेरा जन्म पाकिस्तान (Pakistan) में होता तो काफी अच्छा होता." उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है." एक इवेंट के दौरान सोनू निगम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारत में सिंगर्स के साथ काफी गलत होता है. म्यूजिक कंपनियां सिंगर्स से पैसे वसूल करती है. पाकिस्तान में ऐसा नहीं होता है. वहां पर गायकों से किसी भी प्रकार की एक्सट्रा फीस नहीं ली जाती. भारत में सिंगर्स को म्यूजिक कंपनियों को पैसे देने पड़ते है. अगर वे ऐसा करते हैं तब भी उन्हें गाने का अवसर मिलता है."

इसके आगे सोनू निगम ने कहा कि, "अगर हम पाकिस्तान से होते तो शायद अच्छा होता. पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ इंडियन म्यूजिक कंपनियां इस तरह का बरताव नहीं करती हैं. आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के बारे में बात करते हुए सोनू निगम ने कहा कि उनसे यह नहीं कहा जाता कि गाना गाने के लिए पैसे दो.

यह भी पढ़ें:-  Fanney Khan New Song: सोनू निगम की आवाज में पेश है मोहम्मद रफी का सॉन्ग 'बदन पे सितारे'

सोनू निगम कहते हैं कि, "इसी वजह से बॉलीवुड फिल्मों में अच्छे गानें नहीं बन पा रहे हैं. पहले नया संगीत बनाया जाता था लेकिन अभी सिर्फ रीमिक्स बनता है. अब म्यूजिक कंपनियां म्यूजिक कंपोज़ करती हैं, इसलिए अच्छे गानों की उम्मीद न ही की जाए." सोनू निगम के इस बयान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

Share Now

\