सोनम कपूर को आ रही अपने भाई हर्षवर्धन कपूर और बहन रिया कपूर की याद

देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण चारों ओर घूमने पर प्रतिबंध है. वहीं अभिनेत्री सोनम के. आहूजा का कहना है कि वह अपने भाई-बहन रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर को याद कर रही हैं.सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई-बहन की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की, जो उनकी शादी के समय की लग रही है.

सोनम कपूर को आ रही अपने भाई हर्षवर्धन कपूर और बहन रिया कपूर की याद
हर्षवर्धन कपूर, सोनम के आहूजा और रिया कपूर (Photo Credits: Instagram)

देशव्यापी कोविड-19 लॉकडाउन के कारण चारों ओर घूमने पर प्रतिबंध है. वहीं अभिनेत्री सोनम के. आहूजा (Sonam K Ahuja) का कहना है कि वह अपने भाई-बहन रिया कपूर (Rhea Kapoor) और हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) को याद कर रही हैं.

सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने भाई-बहन की एक मोनोक्रोम तस्वीर साझा की, जो उनकी शादी के समय की लग रही है.उन्होंने लिखा, "अब जल्दी मिलो.. मेरे प्यारे.. आप लोगों को इतना याद कर रही हूं जितना आप सोच भी नहीं सकते." यह भी पढ़े: स्वरा भास्कर के जन्मदिन पर सोनम कपूर का खास संदेश, सोशल मीडिया साझा की यह तस्वीर

2018 में सोनम अपने लंबे समय से मित्र रहे आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ शादी के बंधन में बंध गई थीं. शादी के भव्य समारोह में सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और करण जौहर (Karan Johar) जैसी कई हस्तियों ने भाग लिया था.

उन्हें आखिरी बार पर्दे पर 'द जोया फैक्टर' (2019) (The Zoya Factor) में देखा गया था, जो अनुजा चौहान के उसी नाम के एक उपन्यास का रूपांतरण है. इसमें एक लड़की, जोया सोलंकी की कहानी है, जो 2011 के क्रिकेट विश्व कप के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक लकी चार्म बन जाती है.


\