Happy New Year 2020: सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा संग लिपलॉक वीडियो शेयर कर दी नए साल की बधाई
सोनम कपूर के अंदाज को देख उनके फैंस भी बेहद एक्साईटेड हैं. इस वीडियो में आनंद और सोनम रोम शहर में खड़े हुए दिखाई दे रहे है. जिनके पीछे खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के साथ इटली (Italy) के खूबसूरत शहर रोम (Rome) में नए साल का स्वागत करने पहुंची. जहां से सोनम कपूर ने पति आनंद आहूजा के साथ एक लिपलॉक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. जो अब वायरल हो चुका है. सोनम कपूर के अंदाज को देख उनके फैंस भी बेहद एक्साईटेड हैं. इस वीडियो में आनंद और सोनम रोम शहर में खड़े हुए दिखाई दे रहे है. जिनके पीछे खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. इस वीडियो को शेयर कर सोनम कपूर ने सभी को नए साल की बधाई दी है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनम कपूर ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट भी लिखा. इस पोस्ट में सोनम कपूर ने पिछले एक दशक शानदार बताया. सोनम ने लिखा कि इस एक दशक में मैंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया और शानदार लोगों से मिली जो मेरे जीवनभर के दोस्त बन गए. इस दौरान मैंने अपनी बहन रेहा कपूर के साथ 3 फिल्में की. जिसके बाद मुझे समझ आ गया कि बहनें अच्छी पार्टनर होती है.
सोनम ने आगे लिखा कि ‘इस दौरान मैं अपने सोलमेट से भी मिली. हमने शादी की और घर बसाया. लेकिन इस दशक ने जो चीज में सबसे ज्यादा सिखाई वो ये कि जिंदगी में कई रास्ते होते हैं. लेकिन हमें केवल एक चुनना होता है और सही इरादे के साथ पूरा करना होता है.
सोनम के पोस्ट को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं जबकि हजारो लोग कमेंट कर चुके हैं. जाहिर सोनम ने अपने पति के साथ इतने शानदार तरीके से सभी नए साल की बधाई जो दी है.