ए.आर.रहमान ने नई पीढ़ी को लेकर दिया बयान, कहा- उन्हें कुछ वापस लौटाने और उनसे कुछ सिखने की इच्छा महसूस होती है
गायक ए.आर.रहमान (Photo Credit-Instagram )

नई दिल्ली:  ग्रैमी (Grammy) और अकादमी (Academy) पुरस्कार विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान (A. R. Rahman) के पास उपलब्धियों की एक लंबी सूची है. रविवार को 52 वर्ष के हुए रहमान वापस देने की इच्छा महसूस करते हैं और वह कुछ युवा पीढ़ी को तैयार करा चाहते हैं. रहमान ने हिंदी, तमिल, तेलुगू, अंग्रेजी और फारसी फिल्मों को कई चार्टबस्टर्स दिए हैं. के.एम म्यूजिक कंजर्वेटरी (KM Music Conservatory) के संस्थापक ने खुद को केवल संगीत तक ही सीमित नहीं रखा, बल्कि 'उर्वशी उर्वशी' (Urvashi Urvashi) के हिटमेकर ने 'ले मस्क' का निर्देशन भी किया.

यह पूछे जाने पर कि वह क्या हासिल करना चाहते हैं? रहमान ने एक विशेष साक्षात्कार में आईएएनएस से कहा, "मैं वापस देने, कुछ युवा पीढ़ियों को तैयार करने और कुछ ऐसी चीजों को सीखने और निखारने में समय व्यतीत करने की इच्छा है, जिन्हें मैं नहीं जानता." उन्होंने कहा, "भारतीय प्रतिभा की नई पीढ़ी को देखना वास्तव में सुखद है. इससे मुझे नई चीजें लिखने की प्रेरणा मिलती है."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @arrahman on

अपने 52वें जन्मदिन के बारे में उन्होंने कहा, "बस परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताना है. मेरे बेटे ए.आर. अमीन (A. R. Ameen) का जन्मदिन भी आज ही है." आगामी फिल्म 'द फकीर ऑफ वेनिस' (The Fakir of Venice) का गाना 'कबीर' रविवार को जारी हो रहा है, जो उनके प्रशंसकों के लिए ट्रीट है. गीत संत कबीर की एक कविता से हैं. यह एक फकीर की यात्रा और उस किरदार के साथ चीजों के विरोधाभास के बारे में है.

यह भी पढ़ें: ए आर रहमान ने ‘लव सोनिया’ के लिए बिशप ब्रिग्स संग हाथ मिलाया

उन्होंने कहा, "हमने सिक्किम में गाने की शूटिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन मौसम ने हमारा साथ नहीं दिया." अभिनेता-फिल्मकार-गायक फरहान अख्तर के साथ यह रहमान की पहली फिल्म है. रहमान ने कहा, "उनके साथ यह मेरी पहली फिल्म है. शेड्यूल और विभिन्न कारणों से हम पहले कभी एक साथ काम नहीं कर सके. एक कलाकार के रूप में वह (फरहान) बोल्ड हैं." 'द फकीर ऑफ वेनिस' में अन्नू कपूर (Annu Kapoor) भी प्रमुख भूमिका में हैं.