रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म 'सिंबा' (Simmba) कल यानि 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. 'सिंबा' सारा की दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह फिल्म 'केदारनाथ' से अपना धमाकेदार डेब्यू कर चुकी है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है. दर्शकों को उम्मीद है कि साल के अंत ने रणवीर सिंह उन्हें इस फिल्म के रूप में एक शानदार तोहफा देंगे. इस वक्त हम इस फिल्म का प्रेस शो देख रहे हैं और सीधा आपके लिए इसके फर्स्ट हाफ का रिव्यू लेकर आए हैं.
फिल्म की कहानी सिंबा (रणवीर सिंह) के बारे में है. सिंबा बचपन से ही पैसे कमाने के लिए पुलिस अफसर बनना चाहता है. उसकी यह ख्वाहिश पूरी भी होती है. सिंबा रिश्वत लेने के लिए मशूहर है. उसका ट्रांसफर शिवगढ़ से किसी और जगह हो जाता है. वहां पर उसकी मुलाकात शगुन (सारा अली खान) से होती है.
दोनों को एक दूसरे से प्यार हो जाता है. फिल्म ने अभी तक काफी मनोरंजन किया है. रणवीर सिंह का मजकिया अंदाज आपको खूब हंसाएगा. साथ ही सारा अली खान ने अपना रोल बखूबी निभाया है. आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जाधव का अभिनय भी काबिले तारीफ है. फिल्म में अभी तक बस यह खामी देखने को मिली है की इसमें मराठी भाषा का काफी प्रयोग किया गया है. फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर भी बढ़िया है. सिंबा एक टिपिकल रोहित शेट्टी फिल्म है. अब देखना होगा की फिल्म का दूसरा हाफ कैसा होता है.
हम आशा करते हैं कि फिल्म 'सिंबा' का शॉर्ट रिव्यू आपको पसंद आया होगा. फिल्म के पूरे रिव्यू के लिये हमारे साथ बने रहें.