Shraddha Kapoor के भाई Siddhant Kapoor को रेव पार्टी करते बेंगलुरु पुलिस ने किया गिरफ्तार, ड्रग्स सेवन का लगा आरोप
बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर को ड्रग्स सेवन के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
Shraddha Kapoor's Brother Siddhant Kapoor Detained in Rave Party for Allegedly Consuming Drugs: बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के भाई और दिग्गज एक्टर शक्ति कपूर के बेटे सिद्धांत कपूर को ड्रग्स सेवन के आरोप में बेंगलुरु पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रविवार रात को पुलिस को मिली टाइप के बाद उन्होंने बेंगलुरु के एक होटल में रेड किया जहां सिद्धांत अन्य लोगों के साथ पार्टी कर रहे थे. पुलिस को पार्टी में ड्रग्स के सेवन का शक था जिसके बाद यहां से गिरफ्तार किए गए लोगों की जांच कराई गई.
मिल रही जानकारी के अनुसार, जांच में सिद्धांत की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में रखा है. पुलिस ने कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें से एक सिद्धांत भी हैं. न्यूज़ एजेंसी एनआईए ने ट्वीट करते हुए इस खबर की जानकारी दी है. खबर के सामने आने के बाद लोग बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को जमकर ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें ड्रग पेडलर बता रहे हैं.
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उजागर हुए ड्रग्स केस में कई सारे सेलिब्रिटीज को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने तलब किया और उनमें से कुछ को जेल की हवा भी खानी पड़ी. इस मामले को शांत हुए हैं अभी कुछ ही समय बीता था कि बेंगलुरु से सिद्धांत की गिरफ्तारी की खबर सामने आई है. गौरतलब है कि इस मामले में सिद्धांत के पिता शक्ति कपूर ने फिलहाल पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है.