टाइगर श्रॉफ स्टारर 'बागी-3' में एयर होस्टेस की भूमिका निभाएंगी श्रद्धा कपूर?
श्रद्धा कपूर ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. अब एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. यहां पर हम फिल्म 'बागी-3' की बात कर रहे हैं.
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) ने अपने फिल्मी करियर में कई तरह के किरदार निभाए हैं. अब एक्ट्रेस पहली बार बड़े पर्दे पर एक एयर होस्टेस (Air Hostess) की भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी. यहां पर हम फिल्म 'बागी-3' (Baaghi-3) की बात कर रहे हैं. खबरों के अनुसार इस रोल के लिए श्रद्धा कुछ वर्कशॉप्स भी अटेंड करेंगी ताकि वह ठीक ढंग से तैयारी कर सकें. फिल्म की टीम उनके लुक पर काम कर रही हैं. वे चाहते हैं कि श्रद्धा एयर होस्टेस के किरदार में बेहद सुंदर दिखें.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, "अहमद और फरहाद श्रद्धा के लिए एक रोचक किरदार बनाना चाहते थे. एक्ट्रेस सितंबर के महीने में मुंबई में शूटिंग शुरू करेंगी. इसके बाद टीम पहले आगरा जाएगी और फिर विदेश के लिए रवाना होगी. इंटरनेशनल शेड्यूल की शुरुआत जॉर्जिया से होगी."
यह भी पढ़ें:- श्रद्धा कपूर की शादी को लेकर चल रही खबरों पर पिता शक्ति कपूर ने दिया ये बयान
बता दें कि फिल्म 'बागी-3' में श्रद्धा कपूर के साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम रोल में है. 'बागी' में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. इसके बाद 'बागी-2' में श्रद्धा की जगह दिशा पाटनी को कास्ट किया गया था. अब फैन्स तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
श्रद्धा की बाकी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 'प्रभास' के साथ फिल्म 'साहो' में नजर आएंगी. फिल्म 30 अगस्त को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. इसके आलवा वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ 6 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'छिछोरे' में भी अहम भूमिका निभाती हुई दिखेंगी. साथ ही उनको वरुण धवन के साथ 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में भी देखा जाएगा.