एक्स गर्लफ्रेंड कृति सनॉन के लिए सुशांत सिंह राजपूत ने दिया यह चौंका देने वाला बयान
सुशांत ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कृति को अपना करीबी दोस्त बताते हुए फिल्म 'सोनचिड़िया' की स्क्रीनिंग के लिए न्योता दिया है
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) के बाद सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) कृति सनॉन (Kriti Sanon) को डेट कर रहे थे. गौरतलब हैं कि सुशांत और कृति ने कभी खुलकर अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात नहीं की. लेकिन इन दोनों को हमेशा एक साथ ही स्पॉट किया जाता था. इतना ही नहीं बल्कि सुशांत कृति की बहन नुपुर सनॉन को बॉलीवुड में लॉन्च करने में कृति का साथ दे रहे थे. फिल्म 'राब्ता ' (Raabta) से शुरू हुए इनके रिश्ते में सालभर में ही दरार पड़ गई . लेकिन अब सुशांत ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कृति को अपना करीबी दोस्त बताते हुए फिल्म 'सोनचिड़िया' (Sonchiraiya) की स्क्रीनिंग (Screening ) के लिए न्योता दिया है.
सुशांत और कृति के रिश्ते में दूरी आ गयी है लेकिन सुशांत, कृति की अपकमिंग फिल्म 'लुकाछुपी' (Luka Chuppi) को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट कर रहे हैं. इसके बारे में सुशांत ने चौंकानेवाला बयान दिया हैं. उन्होंने कहा कि ये फिल्म उनके दोस्तों की फिल्म हैं. उन्होंने कहा, "ये मेरे दोस्त दिनेश विजन, (Dinesh vijan) कृति और कार्तिक (Kartik Aryan ) की मूवी हैं. इसलिए उन्होंने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया हैं." इससे तो साफ पता चलता हैं कि, ये पोस्ट सुशांत ने कृति के लिए नहीं बल्कि डायरेक्टर दिनेश विजन के लिए पोस्ट की थी. आगे बात करते हुए सुशांत ने कहा कि वो कृति को स्क्रीनिंग के लिए इनवाईट जरुर करेंगे. इस बात पर सुशांत ने मीडिया से कहा की 'आपने तो मुझे नर्वस कर दिया '
आप को बता दे की, इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत के डेटिंग की खबरे आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक सारा ने सुशांत का बर्थडे एकसाथ सेलिब्रेट किया था. खबर यह भी है कि हाल ही में दोनों को साथ देखा गया जिसके बाद उन्हें पापाराजी से अपनी तस्वीरें डिलीट करने की गुजारिश करनी पड़ी थी. साथ ही करीना कपूर (Kareena Kapoor )के बयान ने इशारा दे ही दिया था 'अपने पहले हीरो को डेट न करें' वैसे सारा अली की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' (Kedarnath) के हीरो सुशांत ही हैं'
आप को बता दे की, सुशांत की फिल्म 'सोनचिड़िया'की स्क्रीनिंग में अपनी बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडेय (Ananya Pandey) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के साथ सारा पहुंची थी. तो वही कृति अपनी फिल्म 'लुकाछुपी' के प्रमोशन में बिजी हैं.
वर्क फ्रंट की बात करे तो सुशांत श्रध्दा कपूर (Shraddha Kapoor) के साथ फिल्म 'छिछोरे' (Chhichhore) में नजर आएंगे जिसका निर्देशन नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) कर रहे हैं. यह फिल्म 30 अगस्त 2019 को रिलीज होगी.