शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' का एक और सीन हुआ लीक, कियारा आडवाणी को करा रहे हैं बाइक की सवारी
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की शूटिंग इन दिनों दिल्ली (Delhi) में चल रही हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के मिरांडा हाउस कॉलेज में इस फिल्म के कुछ सीन्स फिल्माए गए हैं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) की शूटिंग इन दिनों दिल्ली (Delhi) में चल रही हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के मिरांडा हाउस कॉलेज में इस फिल्म के कुछ सीन्स फिल्माए गए हैं. हाल ही में शाहिद कपूर की इस फिल्म से एक रोमांटिक सीन लीक भी हुआ था. उस वीडियो में शाहिद के साथ एक एक्ट्रेस भी नजर आ रही थी लेकिन अभिनेत्री का चेहरा नहीं दिख रहा था. अब इस फिल्म का एक और सीन लीक हो गया है. वीडियो में शाहिद के साथ कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को भी देखा जा सकता हैं.
वीडियो में शाहिद कपूर बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके पीछे कियारा आडवाणी बैठी हुई नजर आ रही हैं. इसके बाद शाहिद बाइक रोकते हैं और कियारा बाइक से उतर जाती हैं. आप भी देखियें ये लीक्ड वीडियो:-
यह भी पढ़ें:- फिल्म 'कबीर सिंह' से शाहिद कपूर का रोमांटिक सीन हुआ लीक, देखें Video
आपको बता दें कि इस फिल्म में एक्ट्रेस टीना सिंह (Tina Singh) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. संदीप वंगा इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. टी-सीरीज और सिने 1 स्टूडियोज प्रॉडक्शन मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं. शाहिद कपूर को इससे पहले पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' में देखा गया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रही थी. ऐसे में शाहिद को इस फिल्म से काफी उम्मीदें होगी.