Jawan: शाहरुख खान ने 'जवान' के नए पोस्टर से उठाया पर्दा, कहा, ''हर चेहरे के पीछे होता है मकसद'' (Watch Video)

जवान में शाहरुख खान के सभी अवतारों को एक सिंगल फ्रेम में मिलाकर, नया पोस्टर आज पेश किया गया है, जो फिल्म से पांच अलग-अलग दिखने वाले रूपों को शानदार तरीके से पेश कर रहा है.

Shah Rukh Khan (Photo Credits: Instagram)

Jawan: बॉलीवुड के रोमांस किंग यानी शाहरुख खान और उनके जवान के लुक ने प्रीव्यू के लॉन्च के बाद से ही दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है. जहां, प्रीव्यू ने पहले ही दर्शकों को नए लेवल के एक्शन्स की झलक दिखाई है, वहीं जवान को लेकर सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाले एलिमेंट्स में से एक शाहरुख के अलग-अलग अवतार हैं, जिसे लेकर सभी के बीच उत्सुकता बढ़ गयी है कि आखिर उनके हर एक लुक के पीछे की कहानी होगी. Jaane Jaan Teaser: Kareena Kapoor, Vijay Varma और Jaideep Ahlawat स्टारर जाने जान का टीजर हुआ रिलीज, इस तारीख Netflix पर रिलीज होगी फिल्म (Watch Video)

जवान में शाहरुख खान के सभी अवतारों को एक सिंगल फ्रेम में मिलाकर, नया पोस्टर आज पेश किया गया है, जो फिल्म से पांच अलग-अलग दिखने वाले रूपों को शानदार तरीके से पेश कर रहा है. जिस खूबसूरत तरीके से शाहरुख इन अलग-अलग अवतारों के बीच बेहद आसानी से बदलाव करते हैं, वह उनकी शानदार वेर्सटिलिटी प्रतिभा का सबूत है.

देखें वीडियो:

जवान बिना किसी शक दर्शकों को शाहरुख के अलग-अलग वर्जन से परिचित कराने के लिए तैयार है, जैसा पहले कभी नहीं देखा गया है. जवान एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित रेड चिलीज एंटरटेनमेंट प्रस्तुति है. यह फिल्म 7 सितंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी.

Share Now

\