Sapna Choudhary Wedding Photos: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी की शादी की फोटोज हुई Viral, हाल ही में दिया बेटे को जन्म 

हरयाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इस खबर के सामने आने के बाद सपना के लाखों चाहेवालों के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि सपना ने आखिर शादी कब की और किसके साथ? इसके बाद खुलासा हुआ कि सपना ने हरयाणवी कलाकार वीर साहू से शादी की है. अब सोशल मीडिया पर सपना की शादी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

सपना चौधरी की शादी की तस्वीरें (Photo Credits: Instagram)

Sapna Choudhary Wedding Photos: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी को लेकर हाल ही में खबर आई कि उन्होंने बेटे को जन्म दिया. इस खबर के सामने आने के बाद सपना के लाखों चाहेवालों के बीच इस बात को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि सपना ने आखिर शादी कब की और किसके साथ? इसके बाद खुलासा हुआ कि सपना ने हरयाणवी कलाकार वीर साहू से शादी की है. अब सोशल मीडिया पर सपना की शादी की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सपना ने लाल साड़ी और पीले रंग का कपड़ा ओढ़कर रीति-रिवाज के साथ शादी की. सपना की शादी की ये फोटोज अब इंटरनेट पर सामने आई है जिसके बाद इसे लेकर भी काफी चर्चा की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary Husband Veer Sahu: डांसर सपना चौधरी ने दिया बेटे को जन्म, इस हरयाणवी हैंडसम से की है शादी!

ये भी पढ़ें: Sapna Choudhary Baby Boy Photo: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी के बेटे की पहली फोटो हुई Viral, क्यूटनेस देखकर पिघला फैंस का दिल

सपना ने अपनी शादी की जानकारी किसी भी जगह पर शेयर नहीं की थी लेकिन अब उनके घर बेटे के जन्म की खबर आने के बाद खुलासा हुआ कि उन्होंने गुपचुप तरीके से इस साल जनवरी में शादी कर ली थी.

मीडिया में आई जानकारी के अनुसार, परिवार में हुए निधन के चलते सपना ने अपनी शादी की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं की थी. अब जब सपना की शादी और बच्चे की बात सामने आ चुकी है, लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेज रहे हैं तथा उनकी आनेवाले जीवन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं.

Share Now

Tags

Babbu Maan Balam Alto bhojpuri dance video bigg boss 11 Chundadi Jaipur Ki Gajban Hariyanvi Dancers Hariyanvi Songs Haryanavi 2020 HOT Naveen Naru New Haryanvi Songs Official Video Salman Khan sapna choudhary Sapna Choudhary Baby Boy Sapna Choudhary dance video Sapna Choudhary Husband Sapna Choudhary Mother Sapna Choudhary Naagin Dance sapna choudhary new song Sapna Choudhary New Song 2020 sapna choudhary new song talibaan Sapna Choudhary Son Sapna Choudhary Veer Sahu Sapna Choudhary viral video Sapna Choudhary Wedding Photos talibaan Taliban Song troll Veer Sahu गजबन चुंदड़ी जयपुर की ट्रोल तालिबान सॉन्ग नवीन नरु बब्बू मान बलम अल्टो बिग बॉस 11 वीर साहू सपना चौधरी सपना चौधरी का डांस सपना चौधरी का नया गाना सपना चौधरी का नागिन डांस सपना चौधरी का बच्चा सपना चौधरी का बेटा सपना चौधरी की शादी सपना चौधरी की शादी की फोटो सपना चौधरी के पति सपना चौधरी बनी मां सपना चौधरी वीर साहू सलमान खान हरयाणवी डांसर हरयाणवी डांसर सपना चौधरी हॉट

\