Samantha Ruth Prabhu Glamorous Look: ब्राउन कटआउट ड्रेस में सामंथा रुथ प्रभु ने बिखेरा हुस्न का जादू, एक्ट्रेस की हॉटनेस ने बढ़ाया सोसल मीडिया का तापमान (View Pics)

साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर Vogue Beauty Awards 2025 के रेड कार्पेट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं.

Samantha Ruth Prabhu (Photo Credits: Instagram)

Samantha Ruth Prabhu Glamorous Look: साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार सामंथा रुथ प्रभु एक बार फिर अपने लेटेस्ट लुक को लेकर चर्चा में आ गई हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर Vogue Beauty Awards 2025 के रेड कार्पेट से अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में सामंथा ब्राउन कलर की डीप कटआउट बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद ग्लैमरस और बोल्ड नजर आ रही हैं.सामंथा ने अपने इस शानदार लुक के साथ कैप्शन में लिखा, "#VogueBeautyAwards2025 🤎". इस ड्रेस को डिज़ाइनर Kresha Bajaj ने डिज़ाइन किया है. सामंथा का हेयर और मेकअप भी बेहद एलिगेंट और परफेक्ट लग रहा है जिसे Avni Rambhia और Daksh Nidhi ने स्टाइल किया है. तस्वीरें @distortedmemories द्वारा क्लिक की गई हैं.

सामंथा के इस अवतार पर फैंस और सेलेब्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं. किसी ने उन्हें "स्टनिंग क्वीन" कहा तो किसी ने "हॉटनेस ओवरलोडेड" बताया. कुछ ही घंटों में पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

सामंथा रुथ प्रभु का ग्लैमरस अवतार:

सामंथा का ये बोल्ड और क्लासी लुक साबित करता है कि वो सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि ट्रेंडसेटर भी हैं. हर बार की तरह इस बार भी उनका स्टाइल स्टेटमेंट फैशन लवर्स को इंस्पायर कर रहा है. Vogue Beauty Awards 2025 में उनका यह लुक न केवल इंटरनेट पर वायरल हो गया है बल्कि इसने उन्हें एक बार फिर फैशन वर्ल्ड की टॉप डीवाज की लिस्ट में शुमार कर दिया है.

Share Now

\