Rishi Kapoor की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का पोस्टर आया सामने, बेटी रिद्धिमा ने परेश रावल का किया शुक्रिया अदा
रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि जी की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह हाथों में छोटा सूटकेस लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा एक बेहद ही खास फिल्म है जिसका नाम है शर्माजी नमकीन.
दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) का आज 69वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर हर कोई उन्हें याद कर रहा है. ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर (Riddhima Kapoor ) ने बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद किया. जिस पर तमाम सेलेब्स प्यार लुटाते दिखाई दिए थे. इसके बाद अब रिद्धिमा ने ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन का पहला पोस्टर रिविल कर दिया है. दरअसल पिछले साल 30 अप्रैल को कैंसर के चलते ऋषि कपूर का निधन हो गया था. जिसके बाद पूरी इंडस्ट्री शोक में डूब गई थी. ऐसे में ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्मा जी नमकीन अब रिलीज होने जा रही है. जिसका पहला पोस्टर रिद्धिमा ने शेयर किया है.
रिद्धिमा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऋषि जी की एक फोटो शेयर की है. जिसमें वह हाथों में छोटा सूटकेस लेकर चलते दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्टर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा एक बेहद ही खास फिल्म है जिसका नाम है शर्माजी नमकीन. जिसका पोस्टर शेयर करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक जिनके काम को हमेशा संजोकर रखा जाएगा श्रीमान ऋषि कपूर, उनके प्यार सम्मान और याद के प्रतीक के रूप में. उनके लाखों फैंस के लिए यह गिफ्ट की तरह है. यह है उनकी आखिरी फिल्म का पहला लुक.
इसके साथ ही उन्होंने परेश रावल का भी शुक्रिया अदा किया. क्योंकि ऋषि कपूर का निधन हुआ तो फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई थी. ऐसे में उनके कैरेक्टर को फिल्म में परेश रावल ने पूरा किया है. जाहिर है फैंस और सभी के लिए ये बेहद खास फिल्म होने जा रही है. आखिरकार ऋषि जी के इस फिल्म के जरिए आखिरी बार पर्दे पर जो देखने को मिलेंगे.