ऋषि कपूर ने 1977 में रिलीज हुई अपनी फिल्म को लेकर दिया बयान, कहा- समय से आगे की थी 'दूसरा आदमी'
ऋषि कपूर को लगता है कि साल 1977 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दूसरा आदमी' अपने समय से आगे की फिल्म थी. फिल्म ने 14 अक्टूबर को 42 साल पूरे कर लिए. प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन रमेश तलवार ने और निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया था. फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में ऋषि कपूर, राखी, शशि कपूर और नीतू सिंह थे.
मुंबई: अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को लगता है कि साल 1977 में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'दूसरा आदमी' (Doosra Aadmi) अपने समय से आगे की फिल्म थी. फिल्म ने 14 अक्टूबर को 42 साल पूरे कर लिए. प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म का निर्देशन रमेश तलवार ने और निर्माण यश राज फिल्म्स ने किया था. फिल्म में प्रमुख भूमिकाओं में ऋषि कपूर, राखी, शशि कपूर और नीतू सिंह थे.
फिल्म में एक ऐसी महिला की कहानी दिखाई गई है जो अपने से काफी कम उम्र के युवक के प्यार में पड़ जाती है जो उसे उसके मृत प्रेमी की याद दिलाता है.
यह भी पढ़ें : न्यूयॉर्क से इलाज करवाकर भारत लौटे ऋषि कपूर ने मुस्कुराते हुए करवाया फोटो शूट, फोटोग्राफर को कहा शुक्रिया
ऋषि ने ट्वीट किया, "यशराज फिल्म्स और निर्देशक रमेश तलवार धन्यवाद. इस फिल्म की प्रेम कहानी का विषय अपने समय से बहुत आगे का था. इन किरदारों ने तब लोगों को स्तब्ध कर दिया था. आज हमारे समाज में यह काफी चलन में है." ऋषि न्यूयॉर्क से इलाज कराकर पिछले महीने भारत लौटे थे. ऋषि पर्दे पर आखिरी बार '102 नॉट आउट' में अमिताभ बच्चन के साथ दिखे थे.