VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन से पहले ये करती दिखीं रिया चक्रवर्ती, मीडिया से की अपील ये अपील 

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कल यानी 21 जनवरी को जन्मदिन है. इसी बीच आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती मुंबई के बांद्रा इलाके में मीडिया द्वारा स्पॉट की गई हैं. बताया गया कि रिया यहां फूल खरीदने आई थी जिसके बाद वो मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गईं.

रिया चक्रवर्ती (Photo Credits: Yogen Shah)

Rhea Chakraborty Video: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत कल यानी 21 जनवरी को जन्मदिन है. इसी बीच आज उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती मुंबई के बांद्रा इलाके में मीडिया द्वारा स्पॉट की गई हैं. बताया गया कि रिया यहां फूल खरीदने आई थी जिसके बाद वो मीडिया के सवालों को नजरअंदाज करते हुए अपनी गाड़ी में बैठकर वहां से रवाना हो गईं. सोशल मीडिया पर रिया की लेटेस्ट फोटोज और वीडियोज भी देखने को मिली हैं.

मीडिया को देखने के बाद रिया नाराज भी हो गईं. पापराजी को देखते हुए उन्होंने कहा, "यार फूल खरीद रही हूं. जाओ ना." वायरल वीडियो में देखा गया कि रिया यहां लाल गुलाब के फूल खरीदती हैं जिसके बाद वो वहां से चली जाती हैं.

ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty संग फोटो पोस्ट करते समय Rajiv Lakshman ने कर दी बड़ी गलती, तस्वीर डिलीट कर मांगनी पड़ी माफी

रिया एक बार फिर जाते समय मीडिया से आग्रह करते हुए कहती हैं, "अब मैं जा रही हूं. मेरे पीछे मत आना प्लीज." रिया से बात करते हुए एक व्यक्ति ने ये भी पूछा, "ये लोग (मीडिया) पीछा करता हैं, बड़ी मुश्किल होती होगी ना?"

ये भी पढ़ें: Rhea Chakraborty अपने भाई Showik Chakraborty संग मुंबई में ढूंढ रही हैं नया घर, सामने आई ये ताजा Photos

इसपर उन्होंने उनकी बात पर हामी भरी जिसके बाद वो अपनी कार में बैठकर वहां से रवाना हो गईं. बता दें कि सुशांत की मौत के बाद से ही रिया सीबीआई, एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट और साथ ही नारकोटिक्स विभाग के निशाने पर रही हैं.

ड्रग्स रखने के केस में उन्हें एनसीबी ने गिरफ्तार किया था जिसके बाद 9 सितंबर को उन्हें जेल भेज दिया गया था. तकरीबन एक महीने तक जेल में रहने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा किया गया.

Share Now

\