Rhea Chakraborty Drug Case: रिया चक्रवर्ती से पूछताछ में ड्रग्स मामले में सारा अली खान, सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह का नाम आया सामने, फिलहाल NCB की तरफ से समन नहीं

सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में बॉलीवुड से जुड़े 25 सेलेब्स का नाम बताया था., जिनमें तें प्रमुख नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा के नाम भी शामिल हैं. वहीं आज एनसीबी की तरफ से खुलासा हुआ है कि ड्रग्स मामले में पूछताछ में रिया ने इनके नाम लिए हैं.

सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह और रिया चक्रवर्ती (Image Credit: Facebook/Instagram)

मुंबई: सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती से पूछताछ के बाद एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के सामने रिया चक्रवर्ती ने पूछताछ में बॉलीवुड से जुड़े 25 सेलेब्स का नाम बताया था. जिनमें तीन प्रमुख नाम सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, सिमोन खंबाटा के भी नाम शामिल हैं. वहीं आज एनसीबी की तरफ से इनके नामों की पुष्टि की गई. वहीं एनसीबी ने मीडिया की उस रिपोर्ट को ख़ारिज किया है. जिसमें कहा जा रहा था कि रिया द्वारा पूछताछ में जिन दो दर्जन से अधिक बॉलीवुड हस्तियों के उन्होंने ड्रग्स मामले में नाम लिया था. इनसे पूछताछ के लिए एनसीबी उनकी लिस्ट बना रही हैं.

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स ऐंगल की जांच कर रहे एनसीबी के अधिकरियों के अनुसार जांच के दौरान सारा अली खान सिमोन खंबाटा और रकुल प्रीत सिंह के नाम सामने आए हैं. फिलहाल पूछताछ के लिए इन्हें अभी तक कोई समन जारी नही किया गया है. यह भी पढ़े: Rhea Chakraborty ने NCB के सामने किया खुलासा, ड्रग्स केस में सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह का लिया नाम

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद ड्रग्स एंगल का मामला सामने आने के बाद नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पहले रिया चक्रवर्ती के भाई  समेत आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया, वहीं करीब तीन दिन के पूछताछ के बाद एनसीबी ने रिया को भी पिछले हफ्ते ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया. जिसके बाद कोर्ट ने रिया को 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हालांकि उनके वकील जमानत को लेकर काफी कोशिश किया. लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत को ख़ारिज कर दिया. फिलहाल वे मुंबई के भायखला जेल में बंद है.

 

Share Now

\