Republic Day 2019: गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना, देखें वीडियो

26 जनवरी, 2019 को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस ( 70th Republic Day) मनाया जाएगा. सन 1950 में इसी दिन भारत (India) में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र बना था

गणतंत्र दिवस के अवसर पर ये 5 गाने आपके अंदर जगाएंगे देशभक्ति की भावना (Photo Credits: Youtube)

26 जनवरी, 2019 को देशभर में 70वां गणतंत्र दिवस ( 70th Republic Day) मनाया जाएगा. सन 1950 में इसी दिन भारत (India) में संविधान (Constitution) लागू हुआ था और हमारा देश एक गणतांत्रिक राष्ट्र बना था. हर साल पूरे देश में इस त्योहार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन भारतवासियों के लिए बेहद खास है. वैसे बॉलीवुड में देशभक्ति पर कई गाने बने हैं. आज हम आपको ऐसे ही पांच गानों के बारे में बताने जा रहे हैं जो गणतंत्र दिवस के अवसर पर आपके अंदर देशभक्ति की भावना जगाएंगे.

1. वंदे मातरम (Vande Mataram)

ए आर रहमान ने इस गाने में अपनी आवाज दी है. यह गीत ऑडियंस के बीच काफी पॉपुलर है. राष्ट्रीय त्योहारों के अवसर पर ज्यादातर लोग इस गाने को सुनना पसंद करते हैं.

2. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)

यह फिल्म 'रंग दे बसंती' का गाना है. दलेर मेहंदी ने इस गाने को गाया है और ए आर रहमान ने इसका संगीत दिया है.

3. चक दे इंडिया (Chak de India)

यह शाहरुख खान की फिल्म 'चक दे इंडिया' का गाना है. सुखविंदर सिंह द्वारा गाए गए इस गीत का म्यूजिक सलीम-सुलेमान ने दिया है.

यह भी पढ़ें:-   Republic Day 2019: दिल्ली में आतंकियों के घुसने की आशंका, चप्पे-चप्पे पर रखी जाएगी पैनी नजर

4. ऐ वतन (Ae Watan)

आलिया भट्ट स्टारर 'राजी' का यह गीत दर्शकों को काफी पसंद आया था. अरिजीत सिंह ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है और शंकर एहसान लॉय ने इसका म्यूजिक दिया है.

5. है प्रीत जहां की रीत सदा (Hai Preet Jahan Ki Reet)

यह मनोज कुमार की फिल्म 'पूरब और पश्चिम' का गीत है. महेंद्र कपूर ने इस गीत को गाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\